आधार न होने से प्राथमिक स्कूलों में नामांकन का संकट
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में स्कूलों में नामांकन संकट गहरा गया है। आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र में उम्र का अंतर समस्या बना हुआ है। इससे शिक्षकों को नामांकन में कठिनाई हो रही है। अभिभावक भी परेशानी में हैं,...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय स्कूलों से लेकर प्राइवेट स्कूलों तक नामांकन का संकट खड़ा हो गया है। नामांकन में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बड़ी बाधा है। तमाम बच्चों के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र में उम्र अलग-अलग है। इस कारण नामांकन में परेशानी हो रही है। नामांकन के लिए आने वाले बच्चों के अभिलेख सुधारने में शिक्षक परेशान हैं। सबसे बड़ी समस्या नया जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है । एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो गया है। नामांकन पर जोर है । स्कूल चलो अभियान की रैली हर रोज निकाली जा रही है । लेकिन शिक्षकों के सामने नामांकन को लेकर आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की समस्या आ रही है। इस कारण ऑनलाइन नामांकन नहीं हो पा रहा है। अभिभावक भी इसको लेकर परेशान हैं। खलीलाबाद निवासी भोला प्रसाद ने बताया कि उनके बेटी का नामांकन कक्षा एक में होना है , लेकिन आधार कार्ड के अनुसार उम्र कम है । जबकि जन्म प्रमाण पत्र में अधिक उम्र है।
जब संशोधन कराने गया तो जिम्मेदार क्यू आर कोड वाला जन्म प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। जबकि सरकारी अस्पताल से जारी जन्म प्रमाण पत्र है। धनघटा निवासी अनिल ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाना बड़ी समस्या है। आधार संशोधन के लिए भी भटकना पड़ रहा है। तहसील में काफी भीड़ हो रही है । शिक्षकों की माने तो वे आधार संशोधन को लेकर परेशान हैं । बिना संशोधन के नामांकन नहीं हो सकता है । क्योंकि ऑनलाइन नामांकन भी होना है।
बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि आधार संशोधन और बनवाने के लिए सभी ब्लॉक मुख्यालय पर कैंप लग रहा है । जन्मप्रमाण पत्र के साथ पहुंचकर अभिभावक संशोधन करा सकते हैं । शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे इसमें अभिभावकों का सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।