बकाया वेतन व बोनस भुगतान की मांग पर मजदूरों का विरोध-प्रदर्शन
बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के फुलारीटांड़ में डेको (हिलटॉप) आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने बकाया वेतन और बोनस की मांग के लिए विरोध-प्रदर्शन किया। मजदूरों ने मशीनों को दूसरी जगह शिफ्ट करने से रोका। बरोरा...
बरोरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के फुलारीटांड़ में संचालित डेको (हिलटॉप) आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने बकाया वेतन व बोनस भुगतान की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप परिसर में प्रबंधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। मजदूरों ने कंपनी द्वारा दूसरी जगह शिफ्ट कराई जा रही मशीनों को भी रोक दिया। मौके पर पहुंची बरोरा पुलिस ने वार्ता के लिए मजदूरों को थाना बुलाया, लेकिन मजदूरों का कहना था कि वार्ता के लिए कंपनी प्रबंधन को कैम्प परिसर में ही आना होगा, तभी वार्ता होगी। लेकिन आउटसोर्सिंग प्रबंधन कैम्प में नहीं पहुंचे। इसके कारण वार्ता नहीं हो पायी। विरोध के कारण कंपनी मशीन भी नहीं ले जा सका। विरोध-प्रदर्शन में सुनील गोप, नंदकिशोर गोप, रवीन्द्र गोप, दीपू गोप, दिलीप महतो, सुनील रवानी, विजय रवानी, मनीष रवानी, भीम चौहान, मुन्ना चौहान, विनोद चौहान, नंदलाल चौहान, राहुल गोप समेत दर्जनों मजदूर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।