मानव सेवा परिवार एवं नारायणी परिवार ने चलंत पेयजल वाहन किया रवाना
चिरकुंडा में वैशाख अमावस्या पर मानव सेवा परिवार एवं नारायणी परिवार ने रेलवे फाटक हनुमान मंदिर के पास चलंत शुद्ध पेयजल पियाऊं वाहन को रवाना किया। यह वाहन राहगीरों को शीतल पेयजल, चना और गुड़ प्रदान...

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। वैशाख अमावस्या पर मानव सेवा परिवार एवं नारायणी परिवार चिरकुंडा शाखा की ओर से रेलवे फाटक हनुमान मंदिर के समीप से चलंत शुद्ध पेयजल पियाऊं वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगर क्षेत्र में घुम घुमकर राहगीरों व आम लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल पिलाएंगे। इससे पहले कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। संस्था ने राहगीरों के बीच चना, गुड़ एवं शीतल पेयजल वितरण किया। शाखा अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वैशाख अमावस्या पर शुद्ध शीतल पेयजल वाहन रवाना किया जाता है। जो चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रम कर आम राहगीरों को चना, गुड़ और पेयजल वितरण करने का काम करती है। यह पिछले वर्ष से शुरुआत की गई थी। पूरे एक माह की सेवा रहती है। बीच बीच में मौसम के अनुसार फल आदि वितरण भी किया जाता है। कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रत्येक वर्ष यम कार्यक्रम किया जाता है। मौके पर संस्था के बबीता गढ़यान, लता अग्रवाल, सरला देवी, विनिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मटरु अग्रवाल, तरुण साव, नंदलाल रावत, संतोष मिश्रा, निरंजन चटर्जी, मिठ्ठू गढ़यान, श्याम गाड्या सहित सूर्योदय सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।