Coal Workers Protest Overtime Discrimination at Chitra Mine Workshop ओटी में भेदभाव को लेकर कोयला मजदूरों का फूटा ग़ुस्सा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCoal Workers Protest Overtime Discrimination at Chitra Mine Workshop

ओटी में भेदभाव को लेकर कोयला मजदूरों का फूटा ग़ुस्सा

चितरा,प्रतिनिधि।एस पी माइंस चितरा कोलियरी के वर्कशॉप में सोमवार को उस समय हलचल मच गई जब आक्रोशित कोयला मजदूरों ने ओवरटाइम (ओटी) में भेदभाव का आरोप ल

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 20 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
ओटी में भेदभाव को लेकर कोयला मजदूरों का फूटा ग़ुस्सा

चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के वर्कशॉप में सोमवार को उस समय हलचल मच गई जब आक्रोशित कोयला मजदूरों ने ओवरटाइम (ओटी) में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्य पूरी तरह ठप कर दिया। मजदूरों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। मजदूरों का कहना था कि कठिन परिस्थितियों में लंबे समय तक काम करने के बावजूद उन्हें ओटी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि कुछ चुनिंदा लोगों को इसका लाभ नियमित रूप से मिल रहा है। इससे मजदूरों में भारी नाराजगी देखी गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद से वार्ता की।

वार्ता के बाद यह सहमति बनी कि वास्तविक रूप से निर्धारित समय से अधिक कार्य करने वाले मजदूरों को बिना किसी भेदभाव के ओटी और संडे का भुगतान किया जाएगा। श्री भोक्ता ने कहा कि मजदूर कठिन हालात में अपना खून-पसीना बहाते हैं। उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। ओटी में भेदभाव असहनीय है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कोलियरी प्रबंधन से सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई है और मजदूरों के हित में उचित निर्णय लिया गया है। इस मौके पर कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, अभियंता एके सिंह, मजदूर नेता पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी, दिनेश कुमार महतो, संदीप शंकर, प्रसादी दास, कर्मी डोमन दे, शुकेन मंडल, संजय राय, शंकर मल्लिक, बोल हरि कोल, बलराम मंडल, राजू दास, किशन रवानी, अंजू देवी, शोभा देवी समेत काफी संख्या में कोलियरी मजदूर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।