जनता दरबार लगाकर विधायक ने सुनी समस्याएं
डुमरी में विधायक जयराम महतो ने सोमवार को जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। विधायक ने कुछ समस्याओं का समाधान अपने स्तर से...

डुमरी, प्रतिनिधि। विधायक जयराम महतो ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विधायक कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में आये लोगों ने अपनी व्यक्तिगत एवं अपने क्षेत्र की सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित आवेदन विधायक को दिया। विधायक ने सभी आवेदनों को बारी बारी से पढ़ कर जिस समस्या का समाधान अपने स्तर से होने का था उसे अपने पास रख लिया वहीं जिस समस्या का समाधान अधिकारियों के स्तर से होने का था,उसे अनुशंसित कर संबंधित विभाग को भेज दिया। देवघर से आये कुछ रैयतों ने आयोसिल कंपनी द्वारा रोजगार से निकालने की शिकायत की।
झारखंड कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ अनिता मिश्रा ने कॉलेज की शिकायत की। अंबाडीह की सोनी देवी ने जमीन संबंधित शिकायत, कसमाकुरहा के अरूण साव ने जमीन विवाद व लगान रशीद नहीं काटने की शिकायत की। जमुआ प्रखंड निवासी विकास कुमार सिन्हा ने मानदेय का भुगतान नहीं करने, जबकि मुखिया सुबोध यादव ने चालमो में एक ट्रांसफार्मर लगाने व भरखर के डेगलाल महतो ने भरखर में एक ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। इस दौरान कई लोगों ने प्रखंड में नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत की। मौके पर जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो, मोतीलाल महतो, रोहित कुमार, जितेन्द्र मोहली, सूरज कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।