Chakulia Fair Price Shop Dealers Association Raises Concerns Over Pending Commissions and Distribution Challenges डीलर्स एसोसिएशन ने बकाया कमीशन देने की मांग की, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsChakulia Fair Price Shop Dealers Association Raises Concerns Over Pending Commissions and Distribution Challenges

डीलर्स एसोसिएशन ने बकाया कमीशन देने की मांग की

चाकुलिया के फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दिसंबर 2024 से निःशुल्क राशन वितरण के लिए कमीशन बकाया होने की बात कही गई है। एसोसिएशन ने दुकानदारों की दयनीय आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 20 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
डीलर्स एसोसिएशन ने बकाया कमीशन देने की मांग की

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया के फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को उपायुक्त के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जनवितरण प्रणाली दुकानदारों का दिसंबर 2024 से एनएफएसए के तहत निःशुल्क राशन वितरण पर कमीशन बकाया है। इससे दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है। चाकुलिया एवं नगर पंचायत में 107 जनवितरण प्रणाली एवं महिला समूह समिति की दुकान संचालित की जाती है। अधिकांश दुकानें किराये पर चलती हैं। इसमे लगभग दो माह का भंडारण की क्षमता के साथ दुकान का संचालन किया जाता है। लेकिन वर्तमान समय में विभागीय निर्देशानुसार माह जून 2025 में तीन माह, जुलाई एवं अगस्त का अग्रिम राशन संबंधित गोदामों से उठाव कर वितरण करने का निर्देश दिया गया है।

यह बहुत ही मुश्किल प्रतीत होता है। वह भी एक से पंद्रह तक जून, जुलाई माह एवं सोलह से तीस तारीख तक अगस्त माह का राशन वितरण के लिए कहा जा रहा है। जबकि समय पर दुकानदारों को राशन मिलना, डीएसडी की समस्या और 2 जी ई-पॉस मशीन में नेटवर्क एवं सर्वर की समस्या बनी रहती है। ऐसे में एक ही माह में तीन माह का राशन दुकानदारों द्वारा लाभुकों के बीच वितरण करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, सचिव दिलीप राणा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।