आबादी क्षेत्र में शराब ठेके का विरोध
Aligarh News - अतरौली के काजिमाबाद गांव में ग्रामीणों ने शराब ठेका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरे दिन भी ठेका नहीं खुलने दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान से युवाओं...

-ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी नहीं खुलने दिया शराब ठेका, प्रदर्शन अतरौली, संवाददाता। काजिमाबाद गांव में घनी आबादी के बीच शराब ठेके का जमकर विरोध किया जा रहा है। गांव वालों ने सोमवार को दूसरे दिन भी शराब ठेका नहीं खुलने दिया। ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र से ठेका हटाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम मोहम्मद अमान को ज्ञापन सौंपा है। शराब ठेके के विरोध में प्रदर्शन कर रहे गांव वालों ने बताया कि सरकार गांव-गांव शराब के ठेके खोलकर युवाओं को नशे की लत में ढकेल रही है। नशे में लोग बहन-बेटियों पर कमेंट करते हैं। कई बार विवाद की स्थित भी बनती है।
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक शराब की दुकान बंद कराए जाने के आदेश जारी नहीं होंगे, तब तक ठेका संचालित नहीं होने दिया जाएगा। शराब ठेका नहीं हटा तो आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान गजेन्द्र सिंह लोधी, गगन राजपूत, लालकृष्ण लोधी, मनीष लोधी, गिरीश कुमार दीवाना, सुमित कुमार, मनीष कुमार, विश्वेंद्र कुमार एडवोकेट व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।