Inspection of Anganwadi Centers in Gomia Focus on Nutrition and Child Welfare प्रभारी सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsInspection of Anganwadi Centers in Gomia Focus on Nutrition and Child Welfare

प्रभारी सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

गोमिया प्रखंड के प्रभारी सीडीपीओ आफताब आलम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्र खुले थे और बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा था। उन्होंने सेविकाओं को नियमित ग्राम विजिट करने और मातृ एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 20 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
प्रभारी सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ आफताब आलम द्वारा सोमवार को भोलाडीह, ढेंढे और देवीपुर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केंद्रों की कार्यप्रणाली की विस्तृत जांच की गई और कई जरूरी निर्देश भी दिए गए। बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि सभी केंद्र खुले हुए थे और बच्चे नियमित रूप से उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान बच्चों को मेनू के अनुसार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा था। पोषाहार वितरण की प्रक्रिया भी सुचारु रूप से चल रही थी। बच्चों की उपस्थिति और पोषण व्यवस्था से अधिकारी संतुष्ट नजर आए। प्रभारी सीडीपीओ ने सेविकाओं को नियमित ग्राम विजिट करने का निर्देश दिया, ताकि समुदाय स्तर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं की जानकारी सभी तक पहुंच सके।

यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा और पोषण मिल सके, इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। सेविकाओं से अपील किया कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें और जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। इस निरीक्षण के जरिए प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी नियमित रूप से होगी और किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।