Vice President Jagdeep Dhankhar echoed Chief Justice of India BR Gavai said protocol is necessary मैं भी प्रोटोकॉल का पीड़ित… CJI गवई की किस बात पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जताया समर्थन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Vice President Jagdeep Dhankhar echoed Chief Justice of India BR Gavai said protocol is necessary

मैं भी प्रोटोकॉल का पीड़ित… CJI गवई की किस बात पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जताया समर्थन

उपराष्ट्रपति जगदीप ने कहा है कि जब उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा तब वह सुनिश्चित करेंगे कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की तरह उपराष्ट्रपति की तस्वीरें भी लगें। उन्होंने कहा है कि वे भी प्रोटोकॉल के पीड़ित हैं।

Jagriti Kumari भाषा, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
मैं भी प्रोटोकॉल का पीड़ित… CJI गवई की किस बात पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जताया समर्थन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के विचारों को दोहराते हुए सोमवार को कहा है कि प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। इस दौरान धनखड़ ने यह भी कहा कि वह भी प्रोटोकॉल के पीड़ित हैं। बता दें कि इससे पहले CJI गवई ने रविवार को इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक या मुंबई पुलिस आयुक्त, गवई के शीर्ष न्यायिक पद पर पदोन्नत होने के बाद राज्य के उनके पहले दौरे के दौरान उनका स्वागत करने के लिए मौजूद नहीं थे। चीफ जस्टिस के तौर पर 14 मई को शपथ लेने वाले न्यायमूर्ति गवई महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे।

सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, धनखड़ ने कहा, “आज सुबह उन्हें देश में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बात याद आई। यह मेरे बारे में नहीं है। हमें प्रोटोकॉल में विश्वास करना चाहिए।’’ धनखड़ ने एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा, ‘‘देश के मुख्य न्यायाधीश ने प्रोटोकॉल को बहुत महत्व दिया। जब उन्होंने यह संकेत दिया, तो यह व्यक्तिगत नहीं था, यह उनके पद के लिए था। और मुझे यकीन है कि यह बात सभी को ध्यान में रखनी चाहिए।’’

ये भी पढ़ें:जजों पर मुकदमा चलाने के लिए पूर्व मंजूरी के फैसले पर विचार करने का समय: धनखड़
ये भी पढ़ें:जैसा US ने ओसामा को पाक में मारा, भारत ने भी वही किया; ऑपरेशन सिंदूर पर धनखड़
ये भी पढ़ें:संसद ही सुप्रीम, उससे ऊपर कोई नहीं; आलोचना के बीच फिर से खुलकर बोले VP धनखड़

इस दौरान धनखड़ ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरों के बगल में उपराष्ट्रपति की तस्वीर नहीं होने को लेकर दुख भी जताया। सोमवार को उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, ‘‘आपने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीर देखी होगी, लेकिन उपराष्ट्रपति की नहीं। अपना कार्यकाल खत्म होने पर मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरे उत्तराधिकारी की तस्वीर जरूर हो।’’

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।