छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण
सोमवार को अंगवाली के राजकीय मध्य विद्यालय में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की उपस्थिति में 137 छात्रों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। इसमें वर्ग प्रथम के 8, वर्ग तीन के 15, वर्ग छह के 49 और वर्ग आठ के 65...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 20 May 2025 04:22 AM

अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में सोमवार को 137 छात्र-छात्राओं के बीच मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की उपस्थिति में सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त पाठ्यपुस्तक बांटे गए। इनमें वर्ग प्रथम के 8, वर्ग तीन के 15, वर्ग छह के 49 एवं वर्ग आठ के 65 बच्चे शामिल हैं, जिन्हें पुस्तक सेट दिया गया। प्रधानाध्यापक लालदेव मुंडा, शिक्षक शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, यमुना प्रसाद कपरदार, कम्प्यूटर प्रशिक्षक गोपाल पाल, प्रस अध्यक्ष हाकिम अंसारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।