Roadways Bus Accident on Delhi-Lucknow Highway 10 Injured as Bus Crashes into Dumper हाईवे पर डंपर में पीछे से घुसी रोडवेज बस, दस यात्री घायल , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRoadways Bus Accident on Delhi-Lucknow Highway 10 Injured as Bus Crashes into Dumper

हाईवे पर डंपर में पीछे से घुसी रोडवेज बस, दस यात्री घायल

Amroha News - गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात मेरठ डिपो की रोडवेज बस आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। डंपर चालक के अचानक ब्रेक लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 20 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर डंपर में पीछे से घुसी रोडवेज बस, दस यात्री घायल

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात मेरठ डिपो की रोडवेज बस आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। डंपर चालक के अचानक ब्रेक लगाने को हादसे की वजह बताया जा रहा है। वहीं हादसे में बस में सवार दस यात्री घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में करीब 37 यात्री सवाार थे। मौके पर मची अफरातफरी के बीच जाम के हालात बन गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराने के साथ ही क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाते हुए यातायात सुचारू कराया। रूपेडिया से दिल्ली की ओर जा रही मेरठ डिपो की एक रोडवेज बस रविवार देर रात करीब दो बजे गजरौला पहुंची।

इसी बीच नेशनल हाईवे पर गांव शहवाजपुर डोर के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में बस पीछे से घुस गई। तेज धमाके के बीच बस में सो रहे कई यात्री जाग उठे। यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। उन्होंने चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी। बस में सवार बहजोई निवासी नारद मुनि, अरुण पाल, रामपुर निवासी अशोक, नरेंद्र पाल, इरफान, ऋषभ समेत दस यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालते हुए सीएचसी में भर्ती कराया। तीन यात्रियों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर क्थ्या। बताया जाता है कि बस में 37 यात्री सवार थे। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि बस चालक नरेश व परिचालक फहीम बस को दिल्ली लेकर जा रहे थे। हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर लेकर फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।