पारिवारिक तनाव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बगोदर के माहुरी गांव में एक युवक सोहन कुमार महतो ने पारिवारिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। घटना से पीड़ित परिजनों में भारी...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना रविवार रात की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को जब्त कर लिया है। मृतक का नाम सोहन कुमार महतो है। बताया जाता है कि वह पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था। इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बगोदर पुलिस ने सोमवार को शव जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि सोहन महतो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
वह पारिवारिक विवाद को लेकर तनाव में रह रहा था और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया कि वैसे घटना को लेकर लिखित शिकायत किसी ने नहीं की है। आवेदन के आधार पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर, घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि वह शादीशुदा था। उसका एक मासूम बच्चा भी है। इधर घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो एवं पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। नेताद्वय ने इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इधर, जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक ने घटना को काफी दुःखद बताया है। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।