Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsWeekly Market in Chakradharpur Rescheduled to Wednesday for Community Convenience

महुआ गाछ चौक पर अब बुधवार को लगेगी सप्ताहिक हाट

चक्रधरपुर के सिलफोड़ी पंचायत में जेनाबेड़ा महुआ गाछ चौक पर साप्ताहिक हाट अब बुधवार को लगाया जाएगा। यह निर्णय ग्रामीणों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया ताकि मजदूरी करने वाले लोग बाजार में आ सकें। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 23 Sep 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के जेनाबेड़ा महुआ गाछ चौक पर रविवार को साप्ताहिक हाट लगाया जाता था। लेकिन अब इसे बुधवार को लगाया जाएगा। रविवार को पंचायत भवन में मानकी राजू जामुदा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय ग्रामीणों ने लिया। बैठक में सिलफोड़ी, जामिद, ओटार, पदमपुर और गुलकेड़ा पंचायत के लोग शामिल थे। ग्रामीणों ने कहा कि बाजार में मजदूरी आदि का कार्य करने वाले लोगों की सप्ताहिक अवकाश बुधवार को होता है। यदि हाट बाजार रविवार की जगह बुधवार को किए जाने से आसपास के लोग पहुंच पाएंगे। ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अब प्रत्येक बुधवार को जेनाबेड़ा महुआ गाछ चौक पर स्थित दस एकड़ में फैला मैदान में ग्रामीण हाट बाजार लगाया जाएगा। बैठक में रफाएल बोदरा, मदन बोदरा, बुधन सिंह देवगन, मंगल सुंडी, सिकंदर बोदरा, लखीराम मुंडारी, महंगी खंडाईत, मदन तांती, सुरीन खंडाईत, मार्टिन बोदरा, साधु कांडेयांग, दुर्गा जोंको, डाबला बोदरा, शेखर तांती, राजू बोदरा, मोहन लाल महतो, शंकर तांती, वीर सिंह बोदरा, दुभे बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें