rahul gandhi close aide says congress has no future says bjp on p chidambaram राहुल गांधी के करीबी ने ही मान लिया, कांग्रेस का भविष्य नहीं; चिदंबरम के बयान को भाजपा ने लपका, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsrahul gandhi close aide says congress has no future says bjp on p chidambaram

राहुल गांधी के करीबी ने ही मान लिया, कांग्रेस का भविष्य नहीं; चिदंबरम के बयान को भाजपा ने लपका

भाजपा ने शुक्रवार को पी. चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी के करीबी नेता ने भी मान लिया है कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। दरअसल गुरुवार को चिदंबरम ने कहा था कि मैं आश्वस्त नहीं हूं कि अब भी INDIA अलायंस कायम है या फिर भविष्य में भी बना रहेगा।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के करीबी ने ही मान लिया, कांग्रेस का भविष्य नहीं; चिदंबरम के बयान को भाजपा ने लपका

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा नहीं है कि लोकसभा चुनाव से पहले बना INDIA अलायंस अब भी बरकरार है। उनके इस बयान को लेकर कयासों का दौर तेज है और कांग्रेस असहज है। वहीं भाजपा ने तुरंत उनके इस बयान को लपका है और कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा ने शुक्रवार को पी. चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी के करीबी नेता ने भी मान लिया है कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। दरअसल गुरुवार को चिदंबरम ने कहा था कि मैं आश्वस्त नहीं हूं कि अब भी INDIA अलायंस कायम है या फिर भविष्य में भी बना रहेगा। इसी बात पर भाजपा ने मौका तलाशते हुए कांग्रेस पर गहरा तंज कसा है।

पी. चिदंबरम की तुलना लोग केरल में शशि थरूर से भी कर रहे हैं। तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर लगातार मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस की नीतियों पर वह कई बार असहमति जता चुके हैं। यही नहीं केरल कांग्रेस में तो शशि थरूर को लेकर आपत्ति भी जताई जा चुकी है और कहा जा रहा है कि उन्होंने लक्ष्मण रेखा को पार कर लिया है। इसलिए उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए। अब चिदंबरम के बयान पर भी कांग्रेस में विरोध के सुर उठ सकते हैं। भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की भविष्यवाणी है- भविष्य में विपक्ष एकजुट नहीं रहेगा, जबकि भाजपा एक मजबूत संगठन है।'

पी. चिदंबरम ने एक आयोजन में कहा था कि यदि आपको भाजपा से मुकाबला करना है तो फिर संगठन को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक यात्रा में मैंने आज तक नहीं देखा कि कोई पार्टी संगठन के तौर पर इतनी मजबूत होगा। यह एक मशीनरी के तौर पर काम कर रही है। दो मशीनें ऐसी हैं, जो नीचे तक पूरी मशीनरी को कंट्रोल में रखे हुए है। पी. चिदंबरम ने कहा कि हम ऐसे लोकतंत्र में हैं, जहां चुनाव होते हैं। 2024 के चुनाव के नतीजों को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, लेकिन यह भी एक सवाल है कि क्या विपक्ष एकजुट है।

चिदंबरम ने कहा- विपक्षी अलायंस का भविष्य उज्ज्वल नहीं दिखता

उन्होंने सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा था, 'INDIA अलायंस का भविष्य बहुत उज्ज्वल नहीं दिखता है। मृत्युंजय यादव को लगता है कि यह गठबंधन कायम है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता।' इसके आगे उन्होंने कहा था कि इस बारे में तो सलमान खुर्शीद ज्यादा सही जवाब दे सकते हैं क्योंकि वह INDIA ब्लॉक की उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने सभी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश की थी। यदि अलायंस अब भी पहले की तरह कायम है तो मुझे खुशी होगी, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता नहीं है।