Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Rapid action against terrorists of Pahalgam house was blown up with bomb another was bulldozed

पहलगाम के गुनहगारों के खिलाफ दनादन कार्रवाई, एक का घर बम से उड़ाया, दूसरे पर चला बुलडोजर- VIDEO

पहलगाम आतंकी हमले की साजिश लंबे समय से रची जा रही थी। सुरक्षा बलों को आशंका है कि मौके पर और विस्फोटक सामग्री हो सकती है, इसलिए पूरे क्षेत्र को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम के गुनहगारों के खिलाफ दनादन कार्रवाई, एक का घर बम से उड़ाया, दूसरे पर चला बुलडोजर- VIDEO

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोटकों की मदद से उड़ा दिया गया है। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों को उस समय सतर्कता दिखानी पड़ी जब हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के मोगामा स्थित घर की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध बॉक्स मिला। इस बॉक्स से तार बाहर निकले हुए थे।

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध बॉक्स मिला। प्रारंभिक जांच में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने का संदेह हुआ। मौके पर पहुंचे भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की इंजीनियरिंग टीम ने बम की पुष्टि की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉक्स को स्थल पर ही नष्ट किया गया, जिससे तेज विस्फोट हुआ। इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है। घर का एक हिस्सा जरूर उड़ गया।

इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल शेख के त्राल स्थित घर को भी बुलडोजर से गिरा दिया है।

इससे इस बात का संदेह हो रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिश लंबे समय से रची जा रही थी। सुरक्षा बलों को आशंका है कि मौके पर और विस्फोटक सामग्री हो सकती है, इसलिए पूरे क्षेत्र को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

आसिफ शेख को पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। TRF द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद सुरक्षाबलों ने आक्रामक ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की रणनीति अपनाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें