President Joe Biden not know for days that Defence minister Lloyd Austin was in hospital - International news in Hindi अमेरिकी रक्षा मंत्री अस्पताल में भर्ती, जो बाइडेन कई दिनों तक रहे अनजान; सामने आई वजह, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़President Joe Biden not know for days that Defence minister Lloyd Austin was in hospital - International news in Hindi

अमेरिकी रक्षा मंत्री अस्पताल में भर्ती, जो बाइडेन कई दिनों तक रहे अनजान; सामने आई वजह

अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कई दिनों तक इस बात से अनजान थे कि उनके देश के रक्षा मंत्री कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनSun, 7 Jan 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी रक्षा मंत्री अस्पताल में भर्ती, जो बाइडेन कई दिनों तक रहे अनजान; सामने आई वजह

अमेरिका से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अधिकारियों ने दावा किया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कई दिनों तक इस बात से अनजान थे कि उनके देश के रक्षा मंत्री कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। इस बात का खुलासा तब हुआ है जब अधिकारियों ने मीडिया से यह बात साझा की। अधिकारियों के मुताबिक, यह बात इसलिए भी ज्यादा गंभीर है क्योंकि बाइडेन के बाद रक्षा मंत्री ही वह पद होता है जिसके पास सेना की कमान होती है। 

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नए साल 2024 के पहले दिन अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अस्पताल में भर्ती थे। व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि बीते सोमवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन अस्पताल में एडमिड थे जबकि, पेंटागन को इस बात की जानकारी गुरुवार तक मिली। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख अधिकारी या शीर्ष सलाहकार जेक सुलिवन को ऑस्टिन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में चार दिन बाद सूचित किया गया।

जब बाइडेन को दी गई सूचना
एक अन्य अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन को गुरुवार शाम को तब सूचित किया गया था, जब ऑस्टिन मैरीलैंड के बेथेस्डा में वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में चार दिनों तक रहने के बाद घर लौटे। बाइडेन और व्हाइट से यह बात छिपाने की पूरी जिम्मेदारी ऑस्टिन ने अपने सिर ली है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि हां मुझे मेडिकल प्रॉसीजर से गुजरना पड़ा लेकिन, न बताने की बात की मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। अस्पताल से ठीक होकर घर लौटने से खुश हूं। 70 वर्षीय नेता ऑस्टिन जल्द पेंटागन लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि जनता को उचित जानकारी मिले यह सुनिश्चित करते हुए मैं बेहतर काम कर सकता था। मैं और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।" हालांकि इस पूरे प्रकरण पर व्हाइट हाउस या बाइडेन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार को ऑस्टिन से बात की और उन पर अपना भरोसा जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।