Hindi Newsविदेश न्यूज़indian origin female engineer protest front of Microsoft boss bill gates quits over Gaza

शर्म करो! गाजा नरसंहार पर यह कैसा जश्न? बिल गेट्स के सामने भारतीय इंजीनियर का फूटा गुस्सा-VIDEO

  • माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर एक भारतवंशी इंजीनियर ने गाजा को लेकर कार्यक्रम में हंगामा किया। बिल गेट्स समेत टेक दिग्गजों के सामने कंपनी पर गाजा के नरसंहार का आरोप लगाया और इस्तीफा दे दिया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
शर्म करो! गाजा नरसंहार पर यह कैसा जश्न? बिल गेट्स के सामने भारतीय इंजीनियर का फूटा गुस्सा-VIDEO

Microsoft के 50वीं वर्षगांठ समारोह के मंच पर उस वक्त सन्नाटा छा गया जब एक भारतीय-अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के तीन दिग्गजों सत्या नडेला, स्टीव बॉलमर और बिल गेट्स को गाज़ा में "नरसंहार" में तकनीकी सहयोग देने के लिए कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गाजा की धरती खून से सनी है और ऐसे में हम जश्न कैसे मना सकते हैं, जब हम ही खुद इस नरसंहार के लिए कठघरे पर खड़े हैं। कड़े विरोध के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।

माइक्रोसॉफ्ट के हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल उस समय बदल गया जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने मंच पर खड़े CEO सत्या नडेला, पूर्व CEO स्टीव बॉलमर और सह-संस्थापक बिल गेट्स पर गाज़ा में हो रही मौतों के लिए Microsoft की तकनीक को जिम्मेदार ठहराते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। वानिया ने कहा, “शर्म करो! 50,000 फलस्तीनियों की मौत हुई है Microsoft की तकनीक से। उनके खून पर ये जश्न? इजरायल से रिश्ते तोड़ो!” इसके बाद वानिया को बाहर ले जाया गया, दर्शकों में से कुछ ने हूटिंग की तो कई पूरी तरह स्तब्ध रह गए।

इंजीनियर के विरोध के बीच मुस्कुराते रहे गेट्स

लेकिन मंच पर बैठे बिल गेट्स ने वानिया की भावनात्मक गुहार के बाद भी मुस्कुराते हुए अपनी बातचीत जारी रखी – मानो कुछ हुआ ही न हो। घटना के कुछ समय बाद, वानिया ने अपना इस्तीफा भी दे दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 11 अप्रैल को उनका Microsoft में आखिरी दिन होगा। इस्तीफे के पत्र में उन्होंने कंपनी को "डिजिटल हथियारों का निर्माता" बताया और कहा कि कंपनी की क्लाउड सेवाएं और AI तकनीक इज़रायल की "ऑटोमेटेड अपार्थेड और जनसंहार मशीनरी" की रीढ़ बन चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:गाजा में नरसंहार के बीच अमेरिका में नेतन्याहू, ट्रंप से कौन सी डील करने पहुंचे?
ये भी पढ़ें:हर दिन 100 मासूमों के खून से लाल हो रहा गाजा, इजरायली नरसंहार पर UN की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:गाजा में UN कर्मियों को खौफनाक मौत, शवों से दरिंदगी; इजरायल की घिनौनी हरकत-VIDEO

वानिया ने अपने लेटर में क्या लिखा

उनकी चिट्ठी में लिखा था, "हम किसे सशक्त बना रहे हैं? अत्याचारियों को? युद्ध अपराधियों को? माइक्रोसॉफ्ट अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जो निगरानी, नस्लभेद और नरसंहार को ताकत देता है। इस कंपनी का हिस्सा बनकर हम सब भी इसमें भागीदार हैं।" इस घटना से पहले एक और कर्मचारी, इब्तिहाल अबूस्साद ने Microsoft के AI प्रमुख मुस्तफा सुलैमान को मंच से ही "युद्ध के सौदागर" कहकर ललकारा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें