बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर, रेफर
खबसपुर-कुर्साकांटा रोड में सौरगांव के समीप की घटना फारबिसगंज, निज संवाददाता। रविवार की दोपहर

खबसपुर-कुर्साकांटा रोड में सौरगांव के समीप की घटना फारबिसगंज, निज संवाददाता। रविवार की दोपहर फारबिसगंज स्थित खवासपुर- कुर्साकांटा रोड में सौरगांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतकों में 45 वर्षीय अशोक यादव कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी स्व बहादुर यादव का बेटा था जबकि दूसरा मृतक 48 वर्षीय मोहम्मद रउफ ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के झमटा वार्ड संख्या एक निवासी मोहम्मद नजीर था। दोनो अलग-अलग बाइक पर सवार थे। वहीं घायलों में बतासु मियां पिता मोहम्मद तसलीम कुर्साकांटा के डहुआबाड़ी एवं मोहम्मद बेचन पिता हलीम झमटा वार्ड संख्या 01 ताराबाड़ी का रहने वाला है।
घायल बतासु को बेहतर इलाज के लिए नेपाल रेफर किया गया है इनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचानक शुरू हुई बारिश से बचने के लिए दोनो तेज गति से बाइक चला रहे थे। इसी दौरान सौरगांव के समीप दोनो बाइक आमने सामने टकरा गयी। घटना के बाद कौन किस बाइक पर सवार थे इसका पता नहीं चल पाया है । मगर दोनों ही बाइक से एक-एक सवार की मौत होने की बात कही जा रही है । घटना की सूचना पर सिमराहा थाना के दारोगा मनीष कुमार एवं मदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भिजवाया। मृतक अशोक को अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया जबकि अन्य तीन को फारबिसगंज भेजा गया। मामले की पुष्टि करते हुए सिमराहा थाना अध्यक्ष प्रेम भारती ने बताया कि खवासपुर -कुर्साकांटा रोड में सौरगांव के पास दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार की मौत हुई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि अस्पताल से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है ।इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।