देवर की हत्या के आरोप में फरार भाभी गिरफ्तार
जमुआ में 18 मई को भाभी ज्योति देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामला तब शुरू हुआ जब पति अजय राम ने अपने छोटे भाई विजय राम पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। ज्योति देवी 20 महीने से...

जमुआ, प्रतिनिधि। देवर की हत्या आरोपी भाभी को सरिया पुलिस ने 18 मई यानि रविवार को गिरिडीह की उप नगरी पचंबा से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि ग्राहक को लेकर दोनों भाइ आपस में अजय राम और विजय राम में आपसी कहा सुनी हो गई बात इतनी बढ़ गई थी की अजय राम ने अपनी पत्नी ज्योति देवी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते हुए अपने छोटे भाई विजय राम के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। जहां बिजय राम की मौत जलने से हो गई ये मामला 20:09:2023 को सुबह घटी थी। घटना के दिन ही सरिया थाना में कांड संख्या 165/2023 दर्ज करते हुए सरिया पुलिस ने अजय राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जो कि अब तक वह जेल में ही है वहीं अजय राम की पत्नी ज्योति देवी घटना के दिन से लेकर अब तक फरार चल रही थी। करीब 20 महीने से फरार रही पुलिस काफ़ी बार पकड़ने का प्रयास किया हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाती थी। 18.05.2025 को सरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ज्योति देवी के भाई के घर में छापा मारते हुए जो कि पचम्बा थाना के अंतर्गत करहरबारी में रबिवार सुबह 18 मई सरिया थाना पुलिस से पूनय उरांव के नेतृत्व में ज्योति देवी के मायके करहरबारी से सरिया पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया और आगे की करवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।