Muzaffarpur Suspects Arrested in Sanjay Kumar s Murder Linked to Earlier Killing पताही हत्याकांड में पारू और सरैया से चार संदिग्ध धराए, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Suspects Arrested in Sanjay Kumar s Murder Linked to Earlier Killing

पताही हत्याकांड में पारू और सरैया से चार संदिग्ध धराए

मुजफ्फरपुर में पताही के पैक्स अध्यक्ष के पुत्र संजय कुमार की हत्या में पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। संजय की हत्या की साजिश बिट्टू ठाकुर ने रची थी, जो जेल में बंद है। पुलिस ने छोटू राणा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
पताही हत्याकांड में पारू और सरैया से चार संदिग्ध धराए

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पताही में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र व पंसस पति संजय कुमार उर्फ रामनौमी चौधरी की हत्या में पारू और सरैया के चार संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है। राजकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या को अंजाम देने में चिह्नित हुए फरार शूटर पर ही संजय की हत्या करने का आशंका जताई जा रही है। यही नहीं, संजय की हत्या की साजिश रचने का शक जेल में बंद बिट्टू ठाकुर पर ही जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि संजय की हत्या की सुपारी शूटर को देने और पूरी साजिश रचने के बाद ही बिट्टू ठाकुर ने टुनटुन चौधरी हत्याकांड में आत्मसमर्पण किया।

जेल जाने के बाद बिट्टू के सुपारी शूटरों ने संजय की हत्या कर दी। टुनटुन चौधरी और संजय कुमार की हत्या को अंजाम देने के लिए छोटू राणा गैंग के शूटर को हायर करने किया गया है। जांच में सामने आई इस तथ्य के बाद पुलिस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है। पारू, सरैया और साहेबगंज में लगातार छापमारी चल रही है। छोटू राणा गैंग के कई शूटर अंडरग्राउंड हो गए। बता दें कि टुनटुन चौधरी की हत्या में जेल भेजे गए पारू के जाफरपुर निवासी अभिषेक कुमार पांडेय और साहेबगंज के पहाड़पुर मनोरथ निवासी दीपक कुमार सिंह से पूछताछ में बिट्टू ठाकुर समेत 13 लोगों का नाम सामने आया था। दोनों ने पुलिस को बताया था कि टुनटुन चौधरी के परिवार की जमीन पताही में निर्माणाधीन एक अपार्टमेंट के सामने है। इसी जमीन से अपार्टमेंट निर्माताओं को रास्ता चाहिए। रास्ता के लिए 10 फीट जमीन नहीं देने पर बीते माह संजय चौधरी के चचेरे भाई राजकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपार्टमेंट निर्माण में करोड़ों रुपये निवेश के बाद टुनटुन और संयज ने रास्ता के लिए जमीन देने से इंकार कर दिया था। इसी बात को लेकर पहले टुनटुन चौधरी की हत्या की गई। इसके बाद उसके चचेरा भाई संजय अपराधियों के निशाने पर आया। दोनों सुपारी शूटर की गिरफ्तारी के बाद चिह्नित हुए शातिरों की गिरफ्तारी में पुलिस शिथिल हो गई। इस बीच अपराधियों ने संजय की हत्या कर दी। टुनटुन चौधरी की हत्या में जेल में बंद शूटर ने यह भी कबूल किया था कि उसके गिरोह के शातिरों ने ही पारू निवासी स्टूडियो संचालक अरविंद सिंह की हत्या की थी। इसके लिए भी बिट्टू ठाकुर के जरिए ही सुपारी दिलवाई गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।