himachal weather is hot imd says mausam may bad in himachal pradesh on 18th and 19th may हिमाचल में तपिश, शिमला और मनाली भी गर्म; मौसम बदलेगा, किन जिलों में होगी बारिश?, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal weather is hot imd says mausam may bad in himachal pradesh on 18th and 19th may

हिमाचल में तपिश, शिमला और मनाली भी गर्म; मौसम बदलेगा, किन जिलों में होगी बारिश?

हिमाचल प्रदेश में तापमान में तेजी से उछाल देखा जा रहा है। कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट लेगा।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 13 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में तपिश, शिमला और मनाली भी गर्म; मौसम बदलेगा, किन जिलों में होगी बारिश?

Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में तेज धूप से तापमान में तेजी से उछाल देखा गया है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने एक बार फिर से असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। वहीं लोगों को तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में भी धूप निकलने से तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 और 19 मई को हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में औसत अधिकतम तापमान में मंगलवार को 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसके अलावा हमीरपुर में पारा 39 डिग्री, बिलासपुर में 38.3 डिग्री, धौलाकुआं में 37.2 डिग्री, नेरी में 36.2 डिग्री, सुंदरनगर में 35.8 डिग्री, कांगड़ा में 35.5 डिग्री, बरठीं में 35.7 डिग्री, मंडी में 34.6 डिग्री, भुंतर में 34 डिग्री और नाहन में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन तापमानों से साफ है कि गर्मी अपने चरम की ओर बढ़ रही है।

राजधानी शिमला में भी दिन के तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 26.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पर्यटक स्थल मनाली में तो पारे में 5.6 डिग्री सेल्सियस की तेज बढ़ोतरी हुई और वहां का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह बढ़ोतरी विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है क्योंकि वहां आमतौर पर मौसम अपेक्षाकृत ठंडा रहता है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन यानी 14 से 16 मई तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। ऐसे में तापमान और उमस में और वृद्धि होने की संभावना है जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ सकता है। वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, इन तीन दिनों के दौरान चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद 17 मई को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है।

चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति के साथ-साथ शिमला और सिरमौर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इस अवधि में मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ हल्की फिसलन और आवाजाही में दिक्कतें हो सकती हैं।

18 और 19 मई को प्रदेशभर में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान मैदानी और मध्यपर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी के भी आसार हैं। इससे इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। जुब्बल में सबसे अधिक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि जतौन बैराज में 6 मिमी, नारकंडा में 4.5 मिमी, सियोबाग में 4 मिमी, पंडोह में 2.5 मिमी, सलूणी में 2 मिमी, रामपुर में 1.6 मिमी, भरमौर में 1.5 मिमी, चंबा और डलहौजी में एक-एक मिमी बारिश दर्ज की गई है। इन क्षेत्रों में बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन प्रदेश के बाकी हिस्सों में गर्मी का असर बरकरार रहा।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।