22 जुलाई से कांवड़ यात्रा के शुरू होने के साथी ही यूपी के कई शहरों समेत दिल्ली-एनसीआर और अन्य पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में कांवड़ हरिद्वार आ रहे हैं। गंगाजल लेते वक्त कांवड़िए बहे।
पुलिस ने 400 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी निहारिका वेंचर्स कंपनी के एमडी अभिषेक द्विवेदी को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे पनाह देने वाले को पहले ही नोएडा से दबोच चुकी है।
जिम ट्रेनर सुमित के प्यार में पड़ी निधि ने पहले भी एक बार पति विनोद का कत्ल कराने की कोशिश की थी। इसके तहत सुमित और निधि ने एक ट्रक चालक को 10 लाख में सुपारी दी थी और ऐक्सिडेंट कराया था।
दोपहर में 3 से 5 बजे के दौरान ही मंदिर बंद रहता है। इस बीच मंदिर की सफाई और भोग आदि लगाया जाता है। कई बार तो यात्री ज्यादा होने पर यह समय भी दो घंटे के बजाए एक घंटा ही कर दिया जा रहा है।
यात्रा रूट पर टैक्सियों, टैंपो ट्रेवलर, कारें सहित अन्य कमर्शियल व प्राइवेट गाड़ियों की आवाजाही को लेकर नई एडवाइजरी जारी हुई है। यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम यात्रा हेतु नई कार्य योजना बनाई।
इसके चलते बीकेटीसी व प्रशासन ने गर्भ गृह के बजाए सभामंडप से दर्शन कराने की व्यवस्था लागू की थी। आरसी तिवारी ने बताया कि मंगलवार से सभी यात्रियों को समान मानते हुए गर्भ गृह में जाकर दर्शन होंगे।
दरभंगा से पुरानी दिल्ली, समर स्पेशल - 17 घंटे, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस 16 घंटे, अमृतसर से बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 15 घंटे आदि ट्रेनें लेट हुईं।
अटलाकोटी से हेमकुंड तक अब भी छह फीट तक बर्फ है। हालांकि सेना ने पूरे यात्रा मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया है। गोविन्दघाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया, सजावट भी की जा रही।
गंगोत्री-यमुनोत्री में जाम के अलावा यात्रियों को यात्रा कारोबारियों ने भी जख्म देने का काम किया है। खाने पीने की वस्तुओं और होटल के कमरों का मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। रजिस्ट्रेशन फुल हो गए।
चारधाम में 50 साल से अधिक उम्र के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस किया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की बढ़ती संख्या चुनौती है।
ऐसे में यात्रा के लिए दूसरे विकल्प चुनने होंगे। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि रुड़की, हरिद्वार से गुजरने वाली ग्यारह ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति 70 से 100 के बीच चल रही है।
यह राज्य के लिए उत्सव का वातावरण तैयार करती है। चारधाम यात्रा सुगम और सुरक्षित रखने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पेयजल, परिवहन, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन दुरूस्त करने के निर्दश दिए।
आईआरसीटीसी पोर्टल पर इसकी बुकिंग जून तक फुल हो चुकी है। पर, साइबर ठग फर्जी वेबसाइट के जरिए बुकिंग का झांसा दे रहे हैं। इधर, साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा के अनुसार, साइबर ठग सक्रिय हैं।
सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि इनमें इंटरसिटी एक्सप्रेस को दोनों तरफ से 7 मई तक और जन शताब्दी को दोनों तरफ से 4 मई तक निरस्त रखने के आदेश मुख्यालय ने दिए हैं।
ईडी अब माहिरा होम्स प्रकरण में समालखा से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छोकर के दूसरे बेटे विकास छोकर की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इसमें कहा गया है कि सभी राज्य अपने स्तर से ही ऐसे वाहनों को आने से रोकने की व्यवस्था करें। इससे इन वाहनों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई से यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। सरकार का ऐक्शन होगा।
जो संख्या तय की गई है, उसमें ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों की संख्या ऑनलाइन वालों के अतिरिक्त है। स्थानीय लोगों को पंजीकरण प्रक्रिया से बाहर है। चारधाम यात्रा में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होगा।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में स्लॉट टोकन सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाएगा। श्रद्धालुओं को दर्शन का वक्त पता होने से वे अपने समय का दूसरे स्थलों के दर्शन में भी सदुपयोग कर सकेंगे।
इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े स्तर पर अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।
चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में उत्साह दिखाई दे रहा है। जनवरी से ही विभिन्न प्रांतों से यात्री बस-टैक्सी की एडवांस बुकिंग को लेकर संपर्क कर रहे थे। टैक्सियों और बसों की बंपर बुकिंग हो रही।