Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Hemkund Sahib opening date 25 may 3500 devotees will visit every day

हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की 25 मई तारीख, हररोज साढ़े तीन हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन 

अटलाकोटी से हेमकुंड तक अब भी छह फीट तक बर्फ है। हालांकि सेना ने पूरे यात्रा मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया है। गोविन्दघाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया, सजावट भी की जा रही।

Himanshu Kumar Lall जोशीमठ, देहरादून, Mon, 20 May 2024 10:52 AM
share Share

सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब में कपाट खुलने के बाद रोज साढ़े तीन हजार तीर्थयात्री ही दर्शन कर सकेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। हेमकुंड गुरुद्वारे से 50 मीटर तक वीडियो और ब्लॉग बनाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

हेमकुंड के कपाट 25 मई को सुबह नौ बजे भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। हेमकुंड यात्रा का आगाज 22 मई को ऋषिकेश गुरुद्वारे से होगा। जहां पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) पंच प्यारों की अगुवाई में पहले जत्थे को हेमकुंड के लिए रवाना करेंगे।

अटलाकोटी से हेमकुंड तक अब भी छह फीट तक बर्फ है। हालांकि सेना ने पूरे यात्रा मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया है। गोविन्दघाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया, हेमकुंड गुरुद्वारे की सजावट सोमवार से शुरू होगी।

सेना-सेवादारों की टीम ने रविवार सुबह करीब 11बजे हेमकुंड में निशान साहब का चोला बदला। प्रतिवर्ष यात्रा शुरू होने से पहले निशान साहब का चोला बदला जाता है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें