चारधाम यात्रा: केदारनाथ-बदरीनाथ धामों में 1 घंटे के अंदर भक्तों को होंगे दर्शन, टोकन सिस्टम का प्लान
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में स्लॉट टोकन सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाएगा। श्रद्धालुओं को दर्शन का वक्त पता होने से वे अपने समय का दूसरे स्थलों के दर्शन में भी सदुपयोग कर सकेंगे।
चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को धाम और मंदिरों में अब घंटों लंबी कतार में नहीं लगना होगा। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में भक्तों को आसानी से दर्शन हो सकेंगे। स्लॉट टोकन सिस्टम के जरिए श्रद्धालुओं को एक घंटे के भीतर दर्शन हो जाएंगे।
सरकार इस साल टोकन स्लॉट सिस्टम को अधिक प्रभावी रूप से लागू करने जा रही है। श्रद्धालुओं का समूह बनाकर उन्हें एक तय समय दिया जाएगा, जिसमें वो आकर दर्शन कर सकेंगे। पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि इस बार बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में स्लॉट टोकन सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाएगा। श्रद्धालुओं को दर्शन का वक्त पता होने से वे अपने समय का दूसरे स्थलों के दर्शन में भी सदुपयोग कर सकेंगे। अधिकारियों को इस बाबत सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।
सतपाल महाराज ने कहा कि इस साल अब तक 15 लाख से ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के रुझान से साफ हो रहा है कि इस साल श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकार्ड स्थापित करेगी। महाराज ने कहा कि फर्जी हेली कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं से ठगी पर सख्ती करेगी।
कहा कि तीर्थ यात्रियों से दुर्व्यहार को लेकर भी सरकार सतर्क है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में यह बात रखी है। सरकार का साफ कहना है कि यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जीएमवीएन की बुकिंग फुल
महाराज ने बताया कि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। इस बार पिछले वर्ष के 56.31 लाख श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड निसंदेह टूटेगा। चारधाम यात्रा से पूर्व यात्रा मार्गों पर स्थित 94 जीएमवीएन के गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। 22 फरवरी 2024 से अभी तक 8.58 करोड़ रुपये की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से हो चुकी है। जबकि ऑफलाइन माध्यम से 3.17 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई है।
चार धाम यात्रा के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
बदरीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रद्धालु मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand से भी पंजीकरण करा सकते हैं।
इसके अलावा पंजीकरण का एक और विकल्प व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर यात्रा टाइप कर पंजीकरण हो सकता है। टोल फ्री नंबर 01351364 नंबर पर भी पंजीकरण की सुविधा दी गई है।
चारों धामों के कपाट खुलने की तारीख
श्री केदारनाथ धाम -- 10 मई
श्री बदरीनाथ धाम -- 12 मई
श्री गंगोत्री धाम -- 10 मई
श्री यमुनोत्री धाम -- 10 मई
श्री हेमकुंड साहिब धाम -- 25 मई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।