हरिद्वार में एक दिन में 6 कांवड़िए गंगा में बहे, देखिए कैसे बचा ली गई जिंदगी; VIDEO
22 जुलाई से कांवड़ यात्रा के शुरू होने के साथी ही यूपी के कई शहरों समेत दिल्ली-एनसीआर और अन्य पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में कांवड़ हरिद्वार आ रहे हैं। गंगाजल लेते वक्त कांवड़िए बहे।
कांवड़ यात्रा के शुरू होने के बाद शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। मंगलवार को एक ही दिन में छह कांवड़िए गंगा नदी में बह गए। घाटों पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने सभी कांवड़ियों को डूबने से बचाया।
आपको बता दें कि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा के शुरू होने के साथी ही यूपी के कई शहरों समेत दिल्ली-एनसीआर और अन्य पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में कांवड़ हरिद्वार आ रहे हैं। गंगाजल लेते वक्त मंगलवार को कांगड़ा घाट, बैरागी कैम्प सहित अन्य गंगा घाटों पर छह कांवड़िए गंगा नदी में बहने लगे थे।
घाटों पर तैनात एसडीआरएफ के रणबांकुरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कांवड़ियों को सकुशल बाहर निकाला। आपको बता दें कि पुलिस-प्रशासन की ओर से लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने के लिए जागक भी कर रहे हैं।
यूपी के रहने वाले कावंड़िए
1 कांगड़ा घाट: एक कावड़िया संदीप सिंह पुत्र जय राम, उम्र 21 वर्ष, निवासी गोरखपुर, यूपी स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहने और डूबने लगा था। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली व कांस्टेबल शिवम सिंह द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़िए को सुरक्षित बाहर निकाला।
2 बैरागी घाट: कावड़िया अरुण राठौर, उम्र 32 वर्ष ग्राम जलालपुर जिला मुजफ्फरनगर, यूपी नदी के कम बहाव में नदी पार कर रहा था तभी अचानक नदी का बहाव बढ़ने की वजह से वह नदी के बीचों बीच टापू में फंस गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी में छलांग लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़िए को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया।
दिल्ली-एनसीआर के कांवड़िए
1 कांगड़ा घाट: कावड़िया मोनू सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह, उम्र 21 वर्ष निवासी फरीदाबाद, दिल्ली, नहाते समय गंगा के तेज बहाव में डूबने लगा था। कांवड़िए को एसडीआरएफ जवान आशिक अली ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाला।
2 कांगड़ा घाट पर कावड़िया करण पुत्र सतवीर, उम्र 17 वर्ष, निवासी सदर तिकोना पार्क दिल्ली जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली व फायरमैन लक्ष्मण सिंह द्वारा तैरकर कांवड़िए को सुरक्षित बाहर निकालक उसके परिजनों को सौंपा।
अन्य कांवड़िए
1 कांगड़ा घाट: अंकित पुत्र संजीव, उम्र 15 वर्ष, पता ग्राम-भोपोली पानीपत हरियाणा को नदी के तेज बहाव में डूबते देख घाट पर तैनात एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली व कांस्टेबल अनिल कोटियाल द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकालकर परिजनों को सौंपा।
2 कांगड़ा घाट: कावड़िया गोविंद सिंह पुत्र दुलाल सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी- रुद्रपुर खेड़ा, उत्तराखंड, स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल शिवम सिंह, कांस्टेबल रजत तोमर व कांस्टेबल अनिल कोटियाल द्वारा उक्त युवक को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपर्द किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।