Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ED tightens grip in Mahira Homes case raids from Haryana to UP in search of Congress MLA second son vikas chhokar

माहिरा होम्स केस में ED का शिकंजा कसा, कांग्रेस विधायक के दूसरे बेटे की तलाश में हरियाणा से यूपी तक छापे

ईडी अब माहिरा होम्स प्रकरण में समालखा से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छोकर के दूसरे बेटे विकास छोकर की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Praveen Sharma गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, Fri, 3 May 2024 09:58 AM
share Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब माहिरा होम्स प्रकरण में समालखा से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छोकर के दूसरे बेटे विकास छोकर की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ माहिरा होम्स के खरीदार अधूरी रिहायशी परियोजनाओं के पूरा होने को लेकर चिंतित हैं।

शुक्रवार को खरीदारों की तरफ से हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (हरेरा) के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में ईडी ने कहा कि मनी लांड्रिंग मामले में सिकंदर सिंह छोकर को हरिद्वार से गत 30 अप्रैल को गिरफ्तार किया जा चुका है। सेक्टर 68 स्थित माहिरा होम्स के करीब 1500 खरीदारों से वसूली गई करोड़ों रुपये की राशि का दुरुपयोग हुआ है। चार महीने से सिकंदर सिंह छोकर फरार चल रहा था।

ईडी ने कहा कि करोड़ों रुपये के फर्जी लेन-देन और खरीदारी की जांच की जा रही है। माहिरा होम्स के निदेशकों ने इस परियोजना की राशि को दूसरी कंपनियों को ऋण के तौर पर दे दिया है। इस राशि से बेनामी संपत्ति, लग्जरी कार, जेवरात बनाए गए हैं। करोड़ों रुपये की राशि को खातों से नकद निकाला गया है। ईडी के बयान के मुताबिक, कांग्रेसी विधायक की बेटी की ऑलीशान शादी भी इस राशि से की है। ईडी अब तक धर्म सिंह छोकर, सिकंदर सिंह छोकर और विकास छोकर के नाम पर 36.5 करोड़ रुपये की संपत्ति को इस मुकदमे के साथ जोड़ चुकी है।

ईडी के मुताबिक, अदालत ने कई बार सिकंदर सिंह छोकर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए, लेकिन यह पेश नहीं हुआ।

बता दें कि 5 मई तक सिकंदर सिंह छोकर ईडी के रिमांड पर हैं, जिन्हें 6 मई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सामने  पेश किया जाएगा। विधायक धर्म सिंह छोकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईडी की जांच में शामिल हो चुके हैं। वहीं, इस मामले में दूसरी तरफ माहिरा होम्स के खरीदार अधूरी रिहायशी परियोजनाओं के पूरा होने को लेकर चिंतित हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें