Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police arrested MD of Niharika Ventures company who committed fraud of Rs 400 crore

निहारिका वेंचर्स कंपनी के एमडी को पुलिस ने पानीपत से दबोचा, 400 करोड़ की ठगी का आरोप

पुलिस ने 400 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी निहारिका वेंचर्स कंपनी के एमडी अभिषेक द्विवेदी को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे पनाह देने वाले को पहले ही नोएडा से दबोच चुकी है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 21 July 2024 08:35 PM
share Share

प्रयागराज के शिवकुटी पुलिस ने चार सौ करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी निहारिका वेंचर्स कंपनी के एमडी अभिषेक द्विवेदी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे पनाह देने वाले टीकम चंद जायसवाल को पहले नोएडा से पकड़ा और उससे मिले सुराग के जरिए अभिषेक तक पहुंच गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। 

पुलिस की तीन टीमें अभिषेक द्विवेदी निवासी गोविंदपुर, शिवकुटी की तलाश में पिछले डेढ़ माह से लगी थीं। इस दौरान उसके मददगार टीकम चंद जायसवाल को पुलिस ने नोएडा में गिरफ्तार किया। टीकम चंद बलिया का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि टीकम चंद से पूछताछ में ही अभिषेक की लोकेशन के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर पानीपत के एक मकान से अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में अभिषेक ने पुलिस को बताया कि बस्ती जिले के एक बाबा के करीबी टीकम चंद जायसवाल ने उसे पानीपत में छिपाया था। गौरतलब है कि अभिषेक द्विवेदी ने पत्नी निहारिका के नाम पर निहारिका वेंचर्स कंपनी खोली थी। वह रीयल एस्टेट और शेयर बाजार में अच्छे लाभ का लालच देकर लोगों से निवेश कराते थे। इस मामले में पुलिस अभिषेक के पिता डॉ.ओपी द्विवेदी, सास निरूपमा, निहारिका के चालक समेत तीन लोगों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें