Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This New BSNL affordable Annual Plan Will Cost You for Around 4 Per Day get 2GB data free calling benefits

4 रुपए रोज में 365 दिन नहीं कटेगा फोन; मिलेगा 730GB डेटा, FREE कॉल्स, कमाल का है प्लान

5 रुपए से भी सस्ते में सालभर चलने वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस प्लान में प्रति दिन 2 जीबी का हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। जानिए इस प्लान के बारे में सभी डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
4 रुपए रोज में 365 दिन नहीं कटेगा फोन; मिलेगा 730GB डेटा, FREE कॉल्स, कमाल का है प्लान

अगर आप सस्ते में सालभर चलने वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस प्लान से रिचार्ज करने पर आपका रोज का खर्च 4 रुपये आएगा। यहां हम आपको बीएसएनएल के 1515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इस प्लान की खास बात ये है कि इसकी वैलिडिटी 365 दिन यानी की पूरे 1 साल की है। आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं।

BSNL का 1515 रुपये का प्लान

BSNL के सालभर चलने वाले 1515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन 2 जीबी का हाई-स्पीड डेटा लाभ मिलता है। 2GB तक हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 केबीपीएस की रह जाती है। लेकिन आप प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा का आनंद ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें:₹9999 में खरीदें AI कैमरा, 120Hz eye कम्फर्ट डिस्प्ले वाले ये दो दमदार फोन
BSNL का सबसे सस्ता सालभर चलने वाला प्लान

प्लान में पूरे साल के लिए 730 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नंबर फ्री कॉलिंग मिलती है। प्लान में यूजर्स को डेटा और कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस रोज भी मिलते हैं। वहीं प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के पास इतना सस्ता कोई प्लान नहीं है। आइए आपको बताते हैं जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में:

Airtel का सबसे सस्ता सालभर चलने वाला प्लान

एयरटेल का 2249 रुपये वाला प्लान कंपनी का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही प्लान में पूरे 3600 फ्री SMS का भी लाभ है। डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर को 30GB डेटा ऑफर किया जाता है जो पूरे साल के लिए काफी कम है लेकिन अगर आपके घर पर वाई-फाई है तो आपका काम चल जाएगा।

Jio का सबसे सस्ता सालभर चलने वाला प्लान

रिलायंस जियो के सबसे सस्ते 365 दिन चलने वाले प्लान की कीमत 3599 रुपए है। इस प्लान में ग्राहक को डेली 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, और हर दिन 100 फ्री एसएमएस का लाभ मिलता है। कुल मिलाकर, इसमें आपको 912.5GB डेटा पूरे साल के लिए मिलता है। इसमें Jio Cinema, Jio TV, और Jio Cloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:POCO की वैलेंटाइन्स डे सेल में सस्ते हुए ये 4 स्मार्टफोन; सबसे सस्ता ₹10249 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें