Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jaw dropping discounts on these four POCO smartphones in Valentine Week cheapest phone cost you 10249 rupees check list

POCO की वैलेंटाइन्स डे सेल में सस्ते हुए ये 4 फोन; होगी हजारों की बचत, सबसे सस्ता ₹10249 का

POCO Valentine Day Sale: POCO ने अपनी वैलेंटाइन डे सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को बम्पर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। सेल में POCO 'M' और 'X' सीरीज के फोन्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
POCO की वैलेंटाइन्स डे सेल में सस्ते हुए ये 4 फोन; होगी हजारों की बचत, सबसे सस्ता ₹10249 का

POCO Valentine Day Sale: स्मार्टफोन कंपनी POCO ने अपनी वैलेंटाइन डे सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को गदर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। सेल में POCO 'M' और 'X' सीरीज के फोन्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। बता दें कि पोको की यह सेल 14 फरवरी 2025 को खत्म हो जाएगी। ऐसे में अगर आपने अपने वैलेंटाइन को खुश करना चाहते हैं तो पोको की सेल पर जरूर नज़र डाल लें।

1. POCO M6 Plus 5G

POCO M6 में 6.79 इंच का आईपीएस एलसीडी HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है। कैमरा सेटअप में सेगमेंट का पहला 108MP प्राइमरी सेंसर शामिल है और शार्प फोटो के लिए 2MP का डेप्थ सेंसर है, जबकि 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए बढ़िया है। 5,030mAh की बैटरी है। यह फोन सेल का सबसे सस्ता ऑप्शन है। सेल में बैंक डिस्काउंट के बाद इसे 10,249 रुपये में बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:₹9999 में खरीदें AI कैमरा, 120Hz eye कम्फर्ट डिस्प्ले वाले ये दो दमदार फोन

2. POCO M7 Pro 5G

POCO M7 Pro 5G में 120Hz का रिफ्रेश रेट हैं। यह डॉल्बी एटमॉस स्पीकर के साथ आता है। OIS और f/1.5 के साथ 50MP Sony LYT-600 कैमरा है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,110mAh की बैटरी। POCO M7 Pro 5G एसबीआई और एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ 13499 रुपये खरीदने के लिए उपलब्ध है।

3. POCO X7 5G

POCO X7 5G एक बजट फीचर-पैक स्मार्टफोन है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच क्रिस्टलरेस 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। फोन OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस है। इसमें 45W टर्बो चार्जिंग के साथ 5,110mAh की बैटरी भी है। यह फोन वैलेंटाइन डे सेल में बैंक ऑफर्स के साथ 18,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

4. POCO X7 Pro 5G

POCO X7 Pro उन यूजर के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव चाहते हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा 6.87-इंच क्रिस्टलरेस 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 द्वारा संचालित है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP OIS के साथ प्राइमरी सेंसर, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। फोन में एक मजबूत 6,550mAh की बैटरी है जो 90W हाइपरचार्ज को सपोर्ट करती है। POCO X7 Pro 5G इन बैंक्स के कार्ड्स के साथ 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:70 लाख लोगों ने खरीदें Nothing के ये दो धाकड़ फोन्स, अब मिल रहे ₹4599 तक सस्ते

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें