Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Reliance Jio is offering 12 OTT services for free with plans starting only from 175 rupees

Jio यूजर्स को एक रीचार्ज में 12 OTTs का सब्सक्रिप्शन FREE, केवल ₹175 से शुरू

रिलायंस जियो की ओर से कई ऐसे प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में दो JioTV Premium Plans भी शामिल हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से सब्सक्राइबर्स को कई प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है। इन प्लान्स में कुछ ऐसे भी हैं, जिनसे रीचार्ज करने पर OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिलता है। कंपनी खास JioTV Premium Plans भी ऑफर कर रही है। इनकी खासियत यह है कि एक रीचार्ज के बाद एक दर्जन तक OTT सेवाओं का कंटेंट फ्री में ऐक्सेस किया जा सकता है। आइए आपको इन प्लान्स के बारे में बताते हैं।

Jio का 175 रुपये वाला फ्री OTT प्लान

रिलायंस जियो के इस डाटा-ओनली प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके लिए कुल 10GB डाटा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए दिया जा रहा है। इस प्लान से किसी ऐक्टिव प्लान के साथ रीचार्ज किया जा सकता है और अतिरिक्त डाटा यूज किया जा सकता है। प्लान एक्सट्रा डाटा के अलावा 10 OTT सेवाओं का ऐक्सेस देता है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए Netflix, Amazon Prime, SonyLIV सब OTT सेवाएं फ्री, देखें लिस्ट

ऐप्स की लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi और JioTV वगैरह शामिल हैं।

Jio का 448 रुपये वाला फ्री OTT प्लान

अगर आपको डेली डाटा के साथ फ्री OTT सेवाओं का लुत्फ उठाना है तो 448 रुपये वाले प्लान का चुनाव करना चाहिए। यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोज 2GB डेली डाटा दिया जा रहा है। सब्सक्राइबर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी कर सकते हैं। इससे रीचार्ज करने वालों को 28 दिनों के लिए 12 OTT सेवाओं का कंटेंट ऐक्सेस करने का विकल्प मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:केवल कॉलिंग के लिए करना है रीचार्ज? इन सस्ते Jio प्लान्स से बनेगा काम

सेवाओं की लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, FanCode और JioTV वगैरह शामिल हैं। सभी सेवाओं को JioTV ऐप के जरिए ऐक्सेस किया जा सकता है और वहीं JioCinema Premium के लिए MyJio अकाउंट में कूपन मिलता है। एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें