Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio value recharging plans for calling only with limited data and SMS benefits

केवल कॉलिंग के लिए करना है रीचार्ज? इन सस्ते Jio प्लान्स से बनेगा काम; देखें लिस्ट

टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio की ओर से कई ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो लिमिटेड डाटा के साथ लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा देते हैं। ये SMS और जियो ऐप्स ऐक्सेस भी दे रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने सब्सक्राइबर्स के लिए केवल कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स लेकर आएं। फिलहाल ऐसे प्लान से रीचार्ज करना चाहें, जिसमें केवल कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स से हों और ज्यादा डाटा के बिना आपका काम चल सकता है, तो वैल्यू प्लान्स का चुनाव करना बेहतर होगा। रिलायंस जियो की ओर से तीन वैल्यू प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं।

Jio का 189 रुपये कीमत वाला प्लान

जियो यूजर्स को 189 रुपये के वैल्यू प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है और कुल 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा वे कुल 300 SMS इस वैलिडिटी पीरियड के दौरान भेज सकते हैं और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। यूजर्स को जियो फैमिली के ऐप्स (जैसे- JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस भी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए Netflix, Amazon Prime, SonyLIV सब OTT सेवाएं फ्री, देखें लिस्ट

Jio का 479 रुपये कीमत वाला प्लान

पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहे इस प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स कुल 1000 SMS भेज सकते हैं और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इस रीचार्ज के बाद जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस मिलने लगेगा।

Jio का 1899 रुपये कीमत वाला प्लान

सबसे महंगा वैल्यू प्लान 1,899 रुपये का है और पूरे 336 दिनों की वैल्यू ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में कुल 24GB डाटा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए मिलता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। साथ ही कुल 3600 SMS भेजने का विकल्प भी इस प्लान के साथ मिल जाता है। यह भी JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस देता है।

ये भी पढ़ें:TRAI ने दी चेतावनी! Free रीचार्ज के चक्कर में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

बता दें, ये प्लान उनके लिए बेस्ट हैं जिन्हें डेली डाटा की जरूरत नहीं और वे WiFi या फिर दूसरे सिम के जरिए डाटा संबंधी जरूरतें पूरी करते हैं। कॉलिंग के साथ लंबी वैलिडिटी का फायदा इन प्लान्स में लिमिटेड डाटा के साथ मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें