Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Railway may launch new all in one super app next month with so many new features suggests new report

रेलवे ला रहा है नया सुपर ऐप, अगले महीने से इस पर बुक कर पाएंगे ट्रेन टिकट; ढेरों फीचर्स

भारतीय रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की जरूरत समझते हुए एक ऑल-इन-वन ऐप लॉन्च किया जा रहा है। संकेत मिले हैं कि यह ऐप अगले महीने लॉन्च हो सकता है। इसमें टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन की लोकेशन ट्रैक करने जैसे सभी काम किए जा सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप IRCTC ऐप की मदद जरूर लेते होंगे, लेकिन लाइव ट्रेन स्टेटस ट्रैक करने का विकल्प इसपर नहीं मिलता। ऐसे ही कई फीचर्स के लिए यूजर्स के लिए मौजूदा IRCTC ऐप काफी नहीं है और इसमें बड़े बदलाव की जरूरत है। इसे समझते हुए रेलवे की ओर से एक ऑल-इन-वन ऐप लॉन्च किया जा रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह ऐप दिसंबर में लॉन्च हो सकता है।

भारत के चौथे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क के जरिए रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं और टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा तक का मैनेजमेंट बेहद जटिल है और इसके लिए कई अलग-अलग ऐप्स और वेबसाइट्स बनाए गए हैं। यूजर्स कई थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से भी टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस चेक करने या फिर ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रैक करने जैसे काम करते हैं। अब रेलवे आधिकारिक ऐप में एकसाथ सभी फीचर्स देने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:रेल यात्रा के दौरान Zomato से ऑर्डर करें खाना, IRCTC के साथ हुई खास पार्टनरशिप

IRCTC से जोड़ा जाएगा नया ऐप

उम्मीद है कि नया ऐप रेल यात्रा करने वालों के बहुत काम आएगा और इसे सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) की ओर से डिजाइन किया गया है। इस ऐप को टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC से जोड़ा जाएगा। इसमें यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर सफर के दौरान और इसके बाद मिलने वाली ढेरों सुविधाओं से जुड़े विकल्प दिए जाएंगे। इस नए ऐप के साथ भारतीय रेलवे की कोशिश सभी विकल्पों को आसान बनाने और कमाई बढ़ाने की होगी।

नई रिपोर्ट में कहा गया है कि नया ऐप सभी यात्रियों के लिए अगले महीने दिसंबर के आखिर में लॉन्च हो सकता है। यह ऐप IRCTC और यात्रियों के बीच एक इंटरफेस की तरह काम करेगा। सामने आया है कि लंबी प्लानिंग के तहत नए ऑल-इन-वन ऐप और IRCTC के बीच इंटीग्रेशन का काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें:सुबह उठते ही फोन की स्क्रीन देखते हैं आप? भारी पड़ सकती है ये आदत

अभी यूज करने होते हैं कई अलग ऐप्स

रेलवे से जुड़ी अलग-अलग सेवाओं और सुविधाओं के लिए अभी यूजर्स को कई ऐप्स की मदद लेनी पड़ती है। उदाहरण के लिए ट्रेन टिकट की बुकिंग, उसमें बदलाव या कैंसिलेशन के लिए IRCTC Rail Connect ऐप काम आता है। इसी तरह ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के लिए IRCTC e-Catering और शिकायत या सुझाव के लिए Rail Madad ऐप काम आता है। इसके अलावा UTS और National Train Enquiry System भी यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें