Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now order food with Zomato during your train journey as the app partners with IRCTC

रेल यात्रा के दौरान Zomato से ऑर्डर करें खाना, IRCTC के साथ हुई खास पार्टनरशिप

फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने IRCTC के साथ पार्टनरशिप की है। इस कोलैबरेशन के बाद प्लेटफॉर्म 100 स्टेशंस में रेल यात्रियों को फूड डिलिवरी करेगा और उन्हें कोच में ही खाने की डिलिवरी की जाएगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 10:34 AM
share Share
Follow Us on

लंबे सफर के दौरान मनपसंद खाना मिल जाए तो क्या कहने, इस जरूरत को समझते हुए लोकप्रिय फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने IRCTC के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के चलते यूजर्स को रेल यात्रा के दौरान ऐप के जरिए खाना ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि सफर के दौरान ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के बाद तय स्टेशन पर आपके कोच में फूड डिलिवरी की जाएगी।

Zomato CEO दीपेंदर गोयल बताया कि कंपनी ने IRCTC के साथ खास पार्टनरशिप की है। इस Zomato- Food delivery in Train कोलैबरेशन के चलते यूजर्स को सीधे उनके कोच में खाना डिलीवर किया जाएगा। ऐसे में यूजर्स को किसी शहर की कोई खास डिश ऑर्डर करनी हो तो ऐसा आसानी से किया जा सकेगा। दावा है कि प्लेटफॉर्म ने 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशंस में मिलने वाली इस सुविधा के साथ 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर्स डिलीवर किए हैं।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल, तभी मिलेगी बेस्ट डील

यूजर्स ने दी कई तरह की प्रतिक्रिया

कंपनी CEO की ओर से किए गए X पोस्ट पर यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने पूछा कि कई बार ट्रेन लेट चलती है और Zomato इसे कैसे मैनेज करेगा। एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि कई मामलों में संभव है कि Zomato डिलिवरी ना कर सके या फिर ट्रेन कई घंटे लेट हो, इसलिए कैश-ऑन-डिलिवरी का विकल्प मिलना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने मजाकिया लहजे में पूछा कि चाय चुपचाप डिलीवर की जाएगी या डिलिवरी एजेंट 'चाय-चाय' की पुकार लगाएगा।

ये भी पढ़ें:आपके फोन में लगा है सोना, आइए जानें इसे निकाल सकते हैं या नहीं?

 

यात्रियों को मिलेंगे ढेर सारे विकल्प

पोस्ट को रीशेयर करते हुए IRCTC ने लिखा कि हम रेल यात्रियों को कई तरह के क्वॉलिटी फूड आइटम्स डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस पार्टनरशिप के साथ हम क्वॉलिटी फूड डिलीवर करेंगे और यात्रियों को सफर के दौरान बेहतरीन अनुभव देने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें, फिलहाल Zomato पहले ही 88 शहरों में सफर के दौरान रेल में फूड डिलिवरी कर रहा है और अब 100 स्टेशंस में फूड डिलिवरी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें