Police Initiative for Environmental Protection and Cleanliness in Lakhisarai पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में लिया भाग, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPolice Initiative for Environmental Protection and Cleanliness in Lakhisarai

पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में लिया भाग

पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में लिया भाग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 19 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में लिया भाग

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय पहल के तहत रविवार को पुलिस केंद्र, लखीसराय में पुलिसकर्मियों द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। यह पहल पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में की जा रही है, जिसमें हर रविवार को पुलिसकर्मी स्वेच्छा से श्रमदान कर अपने कार्यस्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई करते हैं। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण न केवल हमारे कार्य क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रत्येक सप्ताह रविवार को नियमित रूप से चलाया जा रहा है ताकि पुलिस बल के बीच अनुशासन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी बनी रहे।

पुलिसकर्मियों ने परिसर की झाड़ू लगाकर, कचरा उठाकर और पेड़-पौधों के आसपास की सफाई कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दिया। इस पहल से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल नगर निगम या सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।