Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Using smartphone immediately after waking up in the morning here is why you should not

सुबह उठते ही फोन की स्क्रीन देखते हैं आप? भारी पड़ सकती है ये आदत; जानें वजह

अगर आप उन लोगों में से हैं जो सुबह उठते ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको फौरन इस आदत में बदलाव करना चाहिए। ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारिक है और बीमारियों की वजह बन सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 07:06 AM
share Share

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का ऐसा हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना काम ही नहीं चलते। दिनभर किसी ना किसी काम या फिर एंटरटेनमेंट के लिए हम फोन की स्क्रीन निहारते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह उठते ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना और इसकी स्क्रीन देखना सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि अगर ऐसा करना आपकी आदत में शुमार है तो फौरन यह आदत क्यों बदल लेनी चाहिए।

सुबह उठते ही स्मार्टफोन यूज करने से कई तरह के नुकसान होते हैं, जो सीधे हमारी सेहतर और पर्सनालिटी को प्रभावित करते हैं। हम इनकी लिस्ट नीचे दे रहे हैं।

नींद की क्वॉलिटी खराब होना

जब हम सो रहे होते हैं, तो हमारा दिमाग शांत होकर आराम करता है। वहीं हम सुबह उठते ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने पर हमारा दिमाग अचानक सक्रिय हो जाता है और उसे आराम से दिन शुरू करने का वक्त नहीं मिलता। इससे नींद की क्वॉलिटी खराब होती है और हम दिन भर थका-थका सा महसूस करते हैं।

बढ़ जाता है स्ट्रेस

स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया, न्यूज और ईमेल जैसी चीजें देखने से स्ट्रेस बढ़ सकता है। खासकर सुबह उठते ही इन चीजों को देखने से हमारा दिमाग नेगेटिव थॉट्स से भर जाता है और हम दिन भर असहज महसूस करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:आपके फोन में नहीं दिखेंगे कोई अनचाहे ऐड, अभी ट्राई कर सकते हैं ये 5 आसान ट्रिक्स

प्रोडक्टिविटी पर असर होना

सुबह का समय दिन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस समय हम अपने दिन को बेहतर बनाने और प्रोडक्टिव काम की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन जब हम सुबह उठते ही फोन इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी प्रोडक्टिविटी कम हो जाती है और हम दिनभर अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

आंखों की समस्याएं

स्मार्टफोन की स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी हमारी आंखों के लिए हानिकारक होती है। सुबह उठते ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से आंखों में जलन, सूजन और धुंधलेपन जैसी समस्याएं देखने को मिली हैं।

मानसिक स्वास्थ्य पर असर

स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल डिप्रेशन, स्ट्रेस और अकेलेपन जैसी मानसिक बीमारियों का कारण बन सकता है। सुबह उठते ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से ये समस्याएं बढ़ते हुए देखी गई हैं।

ये भी पढ़ें:सेफ्टी टिप्स: चोरी होते ही लॉक हो जाएगा आपका फोन, फौरन ऑन कर लें ये सेटिंग्स

आपको सुबह उठते ही स्मार्टफोन के बजाय कुछ और गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए जैसे कि योग, ध्यान, पढ़ना या व्यायाम करना। इससे हमारी नींद की गुणवत्ता में सुधार होगा, तनाव कम होगा, उत्पादकता बढ़ेगी और हमारी समग्र सेहत बेहतर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें