फुली वॉटरप्रूफ फोन लाया ओप्पो, गिरने पर न टूटेगा न स्क्रैच लगेंगे; कीमत भी कम
मजबूत बिल्ड के साथ फुली वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Oppo A3 Pro पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। ओप्पो ने इस फोन को चीन में एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है।
मजबूत बिल्ड के साथ फुली वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Oppo A3 Pro पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। ओप्पो ने इस फोन को चीन में एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन के बारे में दिलचस्प बात यह है कि यह IP69, IP68 और IP66 सर्टिफिकेशन पास करने वाला पहला मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है जो गर्म पानी से लेकर तेज पानी का स्प्रे तक झेल सकता है। यानी अंडर वॉटर फोटोग्राफी करनी हो, तो इस फोन पर दांव लगाया जा सकता है। फोन फ्रंट और बैक से ओप्पो के क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।
इसके अलावा, यह स्विस एसजीएस गोल्ड लेबल 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंट सर्टिफिकेशन पाने वाला पहला स्मार्टफोन भी है। इतना ही नहीं, इस फोन ने चीन में नेशनल मिलिट्री स्टैंडर्ड इंपैक्ट रेजिस्टेंट टेस्ट भी पास कर लिया है। इसलिए, ओप्पो का दावा है कि A3 Pro अगर ऊंचाई से गिर जाता है तो न यह टूटेगा और न ही इस पर स्क्रैच लगेंगे।
चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर…
एमोलेड डिस्प्ले और 12GB वर्चुअल रैम
फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए, फोन के डिस्प्ले में ही इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। फोन कलरओएस 41 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। फोन डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है। इस मिड-रेंज फोन में 8GB/12GB तक रैम, 12GB वर्चुअल रैम और 256GB/512GB तक स्टोरेज मिलता है।
कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 30fps तक फुल एचडी वीडियो शूट कर सकता है जबकि रियर कैमरा 30fps तक 4K वीडियो शूट कर सकता है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम, 5G, Wifi 6, ब्लूटूथ 5.3., जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Oppo A3 Pro के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
जैसे कि हम बता चुके हैं, ओप्पो ने फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। जहां इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1,999 Yuan (लगभग 23,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,199 Yuan (करीब 25,000 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,499 Yuan (लगभग 29,000 रुपये) है। कंपनी ने इसे एज्योर (ग्लास बैक), माउंटेन ब्लू (लेदर बैक), और युनजिन पिंक (लेदर बैक) जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसे वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।