मुड़ने वाले Samsung फोन पर ₹40 हजार से ज्यादा की छूट, फिर नहीं मिलेगा मौका Samsung Galaxy Z Fold 6 on huge discount of over 40000 rupees here are the details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy Z Fold 6 on huge discount of over 40000 rupees here are the details

मुड़ने वाले Samsung फोन पर ₹40 हजार से ज्यादा की छूट, फिर नहीं मिलेगा मौका

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 ग्राहकों को खास छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन पर लॉन्च प्राइस के मुकाबले 40 हजार रुपये से ज्यादा की छूट दी गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
मुड़ने वाले Samsung फोन पर ₹40 हजार से ज्यादा की छूट, फिर नहीं मिलेगा मौका

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स नया ट्रेंड बन रहे हैं और खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप भी प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy Z Fold 6 को तगड़ी छूट पर ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसपर बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। आइए इस डील के बारे में बताते हैं।

Galaxy Z Fold 6 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 126,297 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन को पिछले साल जुलाई में 164,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने की स्थिति में डिवाइस पर 3,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है और फोन का इफेक्टिव प्राइस 123,047 रुपये रह जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:Samsung और Motorola यूजर्स के लिए बड़ी खबर, मिल सकता है नए AI का सपोर्ट

यानी इस डिवाइस को 41,952 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 74,850 रुपये की छूट का फायदा मिल रहा है।

Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशंस

Samsung फोल्डेबल फोन में 7.6 इंच का QHD+ फोल्डेबल Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। बाहरी 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले भी मिलता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5X रैम और 256GB, 512GB या 1TB UFS 4.0 स्टोरेज विकल्प हैं। कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेंसर, 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 10MP का कवर कैमरा और 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा वाला Xiaomi फोन ₹17 हजार से कम में, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

फोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1.1 पर चलता है और इसे सात साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। 4400mAh की बैटरी 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। IP48 रेटिंग के साथ, यह डिवाइस धूल और पानी से सुरक्षा देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।