Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9 5g once again gets rs 2000 discount via these bank cards

फिर सस्ता मिल रहा iQOO Z9 5G फोन, बजट में आई कीमत; इसमें 8GB रैम और 44W फास्ट चार्जिंग

44W फास्ट चार्जिंग और 8GB रैम वाला iQOO Z9 5G स्मार्टफोन एक बार फिर सस्ता मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर आप इसे एक बार फिर मात्र 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 April 2024 01:41 PM
share Share

44W फास्ट चार्जिंग और 8GB रैम वाला iQOO Z9 5G स्मार्टफोन एक बार फिर सस्ता मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर आप इसे एक बार फिर मात्र 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल, SBI या ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का इस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यदि आप इन बैंक कार्ड्स से ईएमआई पर खरीदारी करते हैं, तो भी इस ऑफर का लाभ लिया जा सकेगा। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह एक पैसा वसूल डील हो सकती है।

लॉन्च के समय इतनी थी फोन की कीमत

बता दें कि, रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट में आता है। लॉन्च के समय, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये थी। यानी बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 8GB+128GB वेरिएंट को 17,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन दो कलर ऑप्शन ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

ये भी पढ़ें:पूरे 2 घंटे ₹2000 सस्ता मिलेगा realme P1 5G, लॉन्च से पहले ऑफर लाई कंपनी

चलिए एक नजर डालते हैं iQOO Z9 5G की खासियत पर

एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम

फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजल्यूशन, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है। डिस्प्ले DT-Star 2 Plus ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। जैसा कि हम बता चुके हैं फोन रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट - 8GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के एक्सटेंडेड रैम फीचर से रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी भी दमदार

फोटोग्राफी के लिए, फोन में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल Sony IMX882 मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का बोकेड लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्टस के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन फुल चार्ज में बैटरी 67.78 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 17 घंटे का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। फोन को 0-50% चार्ज होने में 31 मिनट का समय लगता है। फोन IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें