अब बिना मोबाइल डेटा और Wifi के फोन में देखें लाइव टीवी, सुनें गाने और करें चैटिंग Now watch live TV listen songs chat without mobile data and WiFi HMD roll out Direct to Mobile phone in india, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now watch live TV listen songs chat without mobile data and WiFi HMD roll out Direct to Mobile phone in india

अब बिना मोबाइल डेटा और Wifi के फोन में देखें लाइव टीवी, सुनें गाने और करें चैटिंग

डायरेक्ट-टू-मोबाइल तकनीक के जरिये जल्द यूजर्स मोबाइल फोन पर बिना वाई-फाई या मोबाइल डेटा के OTT, लाइव टीवी, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज जैसी सर्विसेस का यूज कर पाएंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
अब बिना मोबाइल डेटा और Wifi के फोन में देखें लाइव टीवी, सुनें गाने और करें चैटिंग

टेक कंपनी HMD ने ऐलान किया कि उसने Free Stream Technologies और कई दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर भारत में Direct-to-Mobile (D2M) तकनीक वाले फोन लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप की है। डायरेक्ट-टू-मोबाइल तकनीक के जरिये जल्द यूजर्स मोबाइल फोन पर बिना वाई-फाई या मोबाइल डेटा के OTT, लाइव टीवी, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज जैसी सर्विसेस का यूज कर पाएंगे। इसका आधिकारिक ऐलान World Audio Visual and Entertainment Summit (WAVES) 2025 के दौरान होगा, जो 1 मई से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होगा।

जल्द लॉन्च होंगे HMD के D2M टेक्नोलॉजी वाले फोन

HMD ने बताया है कि आने वाले D2M टेक्नोलॉजी वाले फोन भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। HMD का कहना है कि ये फोन लो-कॉस्ट डिजाइन के साथ आएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें खरीद सकें। इसके अलावा, इन फोनों में Direct-to-Mobile सपोर्ट Tejas Networks की तकनीक पर आधारित होगा। गौरतलब है कि Prasar Bharti ने पिछले कुछ सालों में Tejas Networks और IIT कानपुर के साथ मिलकर D2M तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। Tejas Networks वही कंपनी है जो BSNL के साथ 4G और 5G नेटवर्क के लिए भी काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! Vi ने इन शहरों में रहने वाले यूजर्स के लिए शुरू की 5G सर्विस

यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब भारत में D2M तकनीक के बड़े स्तर पर ट्रायल शुरू होने वाले हैं। पिछले साल दिल्ली, नोएडा और बेंगलुरु जैसे शहरों में इसके शुरुआती ट्रायल हुए थे, जो सफल रखे हैं। अब जल्द ही भारत में इसके दूसरे चरण यानी लॉन्ग-टर्म ट्रायल्स शुरू होने की उम्मीद है इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Direct-to-Mobile (D2M) टेक्नोलॉजी क्या है और कैसे काम करती है?

Direct-to-Mobile यानी D2M एक ऐसी तकनीक है जो ब्रॉडकास्ट और ब्रॉडबैंड को मिलाकर काम करती है। इसके जरिए बिना इंटरनेट या वाई-फाई के OTT कंटेंट, लाइव टीवी, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज सीधे मोबाइल फोन तक पहुंचाए जा सकते हैं। D2M तकनीक का इस्तेमाल टीवी शोज़, न्यूज़, मैच, इमरजेंसी अलर्ट और यहां तक कि सॉफ्टवेयर अपडेट भेजने के लिए भी किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स इसके मई में रोल-आउट होने के बाद मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:सेल में ₹6000 तक सस्ते मिलेंगे ये 3 फोन; 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी, 12GB रैम फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।