Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 40 start receiving stable android 14 update in india

मोटोरोला ग्राहकों की मौज, अब इस पुराने 5G फोन में आया Android 14, तुरंत करें इंस्टॉल

Motorola Edge 40 स्मार्टफोन एकदम नए जैसा होने वाला है। स्मार्टफोन को भारत में स्टेबल Android 14 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 April 2024 09:18 PM
share Share

मोटोरोला स्मार्टफोन करने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। मोटोरोला का एक और पॉपुलर स्मार्टफोन एकदम नए जैसा होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 40 की। कंपनी का दावा है कि यह वॉटरप्रूफ रेटिंग IP68 के साथ आने वाला दुनिया का सबसे पतला 5G फोन है। इस फोन को पिछले साल मई में Android 13 मिला था और अब, स्मार्टफोन को भारत में स्टेबल Android 14 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। हालांकि खुद कंपनी ने रोलआउट के बारे में कोई डिटेल नहीं बताई है लेकिन एक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर दावा किया है कि उसे अपने मोटोरोला एज 40 फोन पर एंड्रॉयड 14 अपडेट मिल गया है।

motorola edge 40 get android 14

Motorola Edge 40 को मिला Android 14

मोटोरोला एज 40 के लिए नए एंड्रॉयड 14 सॉफ्टवेयर अपडेट का साइज 1.49GB है और इसमें फर्मवेयर वर्जन U1TL34.115-13 शामिल है। ऐसा लग रहा है कि इस अपडेट को धीरे-धीरे अलग-अलग बैचों में रोलआउट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स को मिल जाएगा।

नया सॉफ्टवेयर अपडेट एंड्रॉयड 14 फीचर्स और कुछ नए अपग्रेड लाता है, जिन्हें मोटोरोला ने अपनी माई यूएक्स सॉफ्टवेयर स्किन में शामिल किया है। स्मार्टफोन को फ्चूचर में एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना की भी उम्मीद है क्योंकि लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि इस फोन को दो एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:फिर सस्ता मिल रहा iQOO Z9 5G फोन, बजट में आई कीमत; इसमें 8GB रैम मिलेगी

Motorola Edge 40 की कीमत और खासियत

बता दें कि लॉन्च के समय, इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये था। इसे नेबुला ग्रीन, एक्लिप्स ब्लैक, विवा मैजेंटा और लूनर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट दोनों ही जगह फोन का 8GB+256GB वेरिएंट 26,999 रुपये में मिल रहा है।

कंपनी का कहना है कि यह वॉटरप्रूफ रेटिंग IP68 के साथ आने वाला दुनिया का सबसे पतला 5G फोन है। फोन में 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:पूरे 2 घंटे ₹2000 सस्ता मिलेगा realme P1 5G, लॉन्च से पहले ऑफर लाई कंपनी

फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस है। फोन में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 136 मेगापिक्सेल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 8W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400 एमएएच बैटरी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें