रथ पर विराजे श्री बजरंगबली विभिन्न झांकियों ने मोहा श्रद्धालुओं का मन
मधुबनी में चार दिवसीय आयोजन के तहत कलवार सभा द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में श्री बजरंगबली की प्रतिमा के साथ भगवान गणेश और भगवान शंकर की झांकियां शामिल थीं। श्रद्धालुओं ने पवित्र जल...

मधुबनी। चार दिवसीय भव्य आयोजन में कलवार सभा के तत्वावधान में एक भव्य शोभा यात्रा सोमवार को निकाली गई, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। इस यात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शोभा यात्रा में रथ पर श्री बजरंगबली की भव्य प्रतिमा विराजमान थी, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। इसके अतिरिक्त भगवान श्री गणेश, भगवान श्री शंकर, बजरंगबली और भूत-प्रेतों की झांकियां भी दिखाई गईं, जिन्होंने जनमानस का मन मोह लिया। कलश यात्रा कलवार विवाह भवन से प्रारंभ होकर गंगा सागर तालाब तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद पुन: कलवार विवाह भवन में आकर कलश स्थापित किए गए। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने पीले झंडे हाथ में लेकर भक्ति भाव से जयकारे लगाए। यात्रा में भक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। अजय प्रसाद ने बताया कि विधिवत पूजा-पाठ का शुभारंभ हो गया है। 30 और पहली मई को भगवान श्री बलभद्र, श्री बजरंगबली तथा सहस्त्र अर्जुन जी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। वहीं पहली मई को ही कलवार विवाह भवन का विधिवत उद्घाटन कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में कलवार सभा के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, सचिव विमल जायसवाल, मनोज प्रसाद, अजय प्रसाद, विमल प्रसाद, उमेश चंद्र, दिलराज, दीपक कुमार, राहुल कुमार, दीपक जायसवाल, उदय जायसवाल, श्याम कुमार, संतोष कुमार, बब्बू कुमार और विनोद प्रसाद समेत हजारों श्रद्धालु शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।