खुशखबरी! Vi ने इन शहरों में शुरू की 5G सर्विस, अब मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड Good news for Vodafone Idea users launches 5G services in Patna and Chandigarh soon extend to Delhi Bengaluru, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Vodafone Idea users launches 5G services in Patna and Chandigarh soon extend to Delhi Bengaluru

खुशखबरी! Vi ने इन शहरों में शुरू की 5G सर्विस, अब मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए अब इन शहरों में 5G सर्विस शुरू कर दी है।अब चंडीगढ़ और पटना में हाई-स्पीड इंटरनेट 5G सर्विस की शुरुआत की है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! Vi ने इन शहरों में शुरू की 5G सर्विस, अब मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए अब इन शहरों में 5G सर्विस शुरू कर दी है। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने सोमवार को भारत में अपने 5G नेटवर्क का दायरा बढ़ाते हुए दो नए शहरों - चंडीगढ़ और पटना में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा की शुरुआत की है। अब तक कंपनी की 5G सेवा केवल मुंबई सर्कल तक सीमित थी, जहां चुनिंदा प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स इसका लाभ उठा रहे थे। जल्द दूरसंचार ऑपरेटर अगले महीने बेंगलुरु और दिल्ली में अपनी 5G सेवाओं का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

नई शुरुआत के तहत Vi ने सैमसंग के साथ मिलकर इन शहरों में 5G नेटवर्क तैनात किया है। कंपनी का कहना है कि नेटवर्क परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग कर रही है और अगले महीने और भी बड़े शहरों में 5G सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:सेल में ₹6000 तक सस्ते मिलेंगे ये 3 फोन; 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी, 12GB रैम फोन

चंडीगढ़ और पटना में Vi 5G की उपलब्धता

Vi ने बताया कि अब चंडीगढ़ और पटना के यूजर्स 28 अप्रैल से 5G की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकते हैं। Vi ने नेटवर्क को ऑप्टिमाइज करने के लिए AI आधारित सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क (SON) सिस्टम भी लागू किया है, जिससे यूजर्स को और भी बेहतर कनेक्टिविटी का अनुभव मिलेगा।

इन प्लान्स के साथ 5G सर्विस

इसके साथ ही वीआई अपने 299 रुपये से ऊपर की कीमत वाले प्लान्स के साथ भी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। वोडाफोन के इन प्रीपेड के साथ मिलेगा Unlimited 5G डेटावोडाफोन के 299 रुपये से ज्यादा के अनलिमिटेड, हीरो अनलिमिटेड, सुपर हीरो प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, वीआई ने देश भर के 11 प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में 5जी सेवाएं मिलती हैं, जिससे प्रशंसकों को लाइव मैचों के दौरान हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद लेने की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें:₹8,998 में मिल रहा 50MP कैमरा, स्लीक डिज़ाइन वाला Samsung का बेस्ट सेलिंग 5G फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।