Vaccination Against Tetanus and Diphtheria at Hindu Inter College Chandpur हिंदू इंटर कॉलेज के छात्रों को लगाए गए टिटनेस एवं डिप्थीरिया रोधी टीके, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsVaccination Against Tetanus and Diphtheria at Hindu Inter College Chandpur

हिंदू इंटर कॉलेज के छात्रों को लगाए गए टिटनेस एवं डिप्थीरिया रोधी टीके

Bijnor News - हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर में 10 से 16 वर्ष के छात्रों का टिटनेस एवं डिप्थीरिया के खिलाफ टीकाकरण किया गया। ए एन एम शिखा भारद्वाज और उनकी टीम ने छात्रों को इन गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 29 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
हिंदू इंटर कॉलेज के छात्रों को लगाए गए टिटनेस एवं डिप्थीरिया रोधी टीके

हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर मे सोमवार को 10 से 16 वर्ष तक के छात्रों को टिटनेस एवं डिप्थीरिया नामक बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियाउ की ए एन एम शिखा भारद्वाज के नेतृत्व में गार्गी भटनागर एवं राधा रानी द्वारा विद्यालय के छात्रों को टिटनेस व डिप्थीरिया नामक बीमारियों से बचाव हेतु छात्रों का टीकाकरण किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने छात्रों एवं अभिभावकों का आह्वान किया कि वे टिट नेस एवं डिप्थीरिया जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति सजग रहे। टिटनेस एक गंभीर जीवाणु संक्रमण रोग है जो घावों के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है

विद्यालय के हेल्थ एंबेसडर डॉ महेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि टिटनेस बहुत ही घातक रोग है। इस रोग के हो जाने पर शरीर धनुष की तरह से ऐंठने लगता है तथा मांसपेशियों में अकड़न बढ़ जाती है। हाथ पैर अकड़ जाते हैं और रोगी की मृत्यु भी हो जाती है। डिप्थीरिया में बच्चों को काली खांसी हो जाती है और बच्चों का दम घटने लगता है। इससे बचने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों के छात्रों को टीकाकरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर अवनीश कुमार भटनागर, हेल्थ एंबेसडर डॉ महेन्द्र सिंह त्यागी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी पंकज कुमार ने टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।