सहकारी समितियों में ब्याज दर वृद्धि के विरोध में ज्ञापन सौंपा
Bijnor News - सहकारी समितियों के सभापतियों और किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 3% ब्याज दर पर वसूली की मांग की। यदि जबरन कर्ज वसूला गया, तो किसान कोर्ट जाने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप...

सहकारी समितियों के सभापतियों और क्षेत्रीय किसानों ने एसडीएम आशुतोष जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर सहकारी समितियों में तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ही वसूली की मांग की। सभापतियों और किसानों ने मांग की कि सहकारी समितियों में पूर्व भांति 3% की दर से वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसानों से जबरन कर्ज वसूला गया तो किसान कोर्ट जाने के लिए बाध्य होंगे और जिसकी समस्त जिम्मेदारी समिति के कर्मचारियों और अधिकारियों की होगी।
ज्ञापन में कहा गया है कि अगले वर्ष के लिए यदि किसानों को कर्ज देना है तो उन्हें बता कर दिया जाए कि 7% की दर से वसूला जाएगा। सभापतियों और किसानों ने मुख्यमंत्री और सहकारी मंत्री से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और 3% ब्याज दर पर ही वसूली की अनुमति दें।
ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, आशीष कुमार चौहान, रामवीर सिंह, चित्र पाल सिंह, सहदेव कुमार, जयप्रकाश सिंह, जगबीर सिंह, राजपाल सिंह, नरेंद्र चौहान, नितेश तोमर, अर्जुन शर्मा, तेजपाल सिंह, जसवीर सिंह, नमेद्र सिंह, राजपाल सिंह, मास्टर वीर सिंह और मास्टर हरपाल सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।