OnePlus के इतने सारे फोन में नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट, देखें लिस्ट में आपका स्मार्टफोन तो नहीं these oneplus smartphone will not get android 16 update check list, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these oneplus smartphone will not get android 16 update check list

OnePlus के इतने सारे फोन में नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट, देखें लिस्ट में आपका स्मार्टफोन तो नहीं

OnePlus स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं, जो आने वाले OxygenOS 16 (Android 16) अपडेट के लिए एलिडिबल नहीं है। देखें लिस्ट में आपका फोन तो नहीं है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। वनप्लस ने ऑक्सीजनओएस 15 को जल्दी से रोलआउट कर दिया है, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। ब्रांड ने इस साल की शुरुआत में इसे पूरा कर लिया है और पहले से ही अपने अगले वर्जन -OxygenOS 16 पर काम करना शुरू कर दिया है। वास्तव में, वनप्लस ने पहले ही चुनिंदा प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 16 बीटा प्रोग्राम शुरू कर दिया है।

OnePlus के इतने सारे फोन में नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट, देखें लिस्ट में आपका स्मार्टफोन तो नहीं

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, वनप्लस ने अभी तक ऑक्सीजनओएस 16 रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह पिछले साल की तुलना में बहुत पहले आ सकता है। इसका कारण यह है कि Google जून में Android 16 रिलीज करेगा, जो इसे हाल के सालों में सबसे तेज एंड्रॉयड ओएस रिलीज बना देगा। हालांकि, यह अपडेट केवल कुछ ही वनप्लस डिवाइस तक पहुंचेगा।

रिपोर्ट में ऐसे वनप्लस स्मार्टफोन्स की लिस्ट भी दी गई है, जो मौजूदा सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी के हिसाब से ऑक्सीजनओएस 16 अपग्रेड के लिए एलिजिबल नहीं हैं।

OxygenOS 16 (Android 16) के लिए एलिजिबल नहीं हैं ये वनप्लस डिवाइस:

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

वनप्लस फ्लैगशिप सीरीज

- वनप्लस 10 प्रो

- वनप्लस 10T

- वनप्लस 10R

- पुराने फ्लैगशिप मॉडल

वनप्लस नॉर्ड सीरीज

- वनप्लस नॉर्ड 2

- वनप्लस नॉर्ड 2T

- वनप्लस नॉर्ड 2 लाइट

- पुराने नॉर्ड मॉडल

वनप्लस नॉर्ड CE सीरीज

- वनप्लस नॉर्ड CE 3

- वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट

- पुराने नॉर्ड CE मॉडल

वनप्लस नॉर्ड N सीरीज

- वनप्लस नॉर्ड N30

- वनप्लस नॉर्ड N30 SE

- वनप्लस नॉर्ड N20

- वनप्लस नॉर्ड N20 SE

- वनप्लस नॉर्ड N10

- वनप्लस नॉर्ड N300

- वनप्लस नॉर्ड N200

- वनप्लस नॉर्ड N100

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लिस्ट मौजूदा सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी के आधार पर तैयार की गई है। यदि आपका वनप्सस फोन लिस्ट में है, तो उसे एंड्रॉयड 16 अपडेट मिलने की संभावना नहीं है। आप नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट प्राप्त करना जारी रखने के लिए लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट वाले नए मॉडल में अपग्रेड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इतनी हो सकती है Realme GT 7 और 7T की कीमत, देखें बजट में है या नहीं

वनप्लस कब ऑक्सीजनओएस 16 रिलीज करेगा?

वनप्लस आमतौर पर अपने कस्टम स्किन का सबसे नया वर्जन गूगल द्वारा अपने नए एंड्रॉयड ओएस के स्टेबल वर्जन की घोषणा के एक महीने बाद जारी करता है। उदाहरण के लिए, एंड्रॉयड 15 को अक्टूबर 2024 में रिलीज किया गया था, और स्टेबल ऑक्सीजनओएस 15 रोलआउट नवंबर में शुरू हुआ था। यही बात ऑक्सीजनओएस 14 के लिए भी सच थी। इसलिए, हम जुलाई में ऑक्सीजनओएस 16 को रिलीज होते हुए देख सकते हैं, क्योंकि गूगल ने कंफर्म किया है कि एंड्रॉयड 16 को अगले महीने रिलीज किया जाएगा।

हालांकि, वनप्लस 13 यूजर्स अभी भी बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एंड्रॉयड 16 को आजमा सकते हैं। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में बीटा प्रोग्राम को और भी वनप्लस डिवाइस तक बढ़ाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।