एमपी के इन जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट, 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं
Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के किन जिलों में ऐसा मौसम रहेगा इस रिपोर्ट में एक नजर...

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एकबार फिर आंधी और बारिश वाला मौसम बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई हिस्सों तेज आंधी और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो 20 मई तक मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसा मौसम रह रहकर देखा जा सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी के दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।
आगर, मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना जिलों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हालांकि इन जिलों में हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। इन जिलों में भी आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 मई को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश वाला मौसम देखा जाएगा। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।