अफॉर्डेबल प्राइस पर आई स्टाइलिश स्मार्टवॉच, प्रीमियम फीचर्स और इतनी है कीमत
वियरेबल ब्रैंड अमेजफिट की ओर से भारतीय मार्केट में Amazfit BIP 6 स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है। इसमें 1.97 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ढेरों हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट मिल रहा है।

टेक ब्रैंड Amazfit ने अपनी लोकप्रिय BIP सीरीज में एक नया स्मार्टवॉच लॉन्च किया है, जिसे Amazfit BIP 6 नाम दिया गया है। यह डिवाइस 16 मई 2025 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। ग्लोबल स्मार्ट वियरेबल ब्रैंड Amazfit दुनियाभर के एथलीट्स के बीच बेहद पसंद किया जाता है। इस बार ब्रैंड भारतीय यूजर्स के लिए एक ऐसी वॉच लेकर आया है जो ना केवल स्टाइलिश है, बल्कि टेक के मामले में भी कई बड़े ब्रैंड्स को टक्कर देती है।
Amazfit BIP 6 की सबसे बड़ी खासियत इसका 1.97 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 2000nits की ब्राइटनेस के साथ आता है। यह इस प्राइस सेगमेंट की पहली और इकलौती स्मार्टवॉच है जो इतनी ज्यादा ब्राइटनेस ऑफर करती है। भारतीय मौसम और खासकर तेज धूप में जब स्मार्टवॉच की स्क्रीन देखना मुश्किल हो जाता है, तब BIP 6 की यह ब्राइट डिस्प्ले यूजर को बिना किसी परेशानी के सभी जानकारी साफ-साफ दिखाती है। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो दिन के ज्यादातर समय बाहर रहते हैं या ट्रैकिंग व फिटनेस एक्टिविटी करते हैं।
प्रीमियम डिजाइन के साथ आया वियरेबल
इस स्मार्टवॉच का डिजाइन भी उतना ही शानदार और प्रीमियम है जितना कि इसके फीचर्स। वॉच की बॉडी एल्युमिनियम अलॉय से बनी है, जो इसे हल्का होने के साथ-साथ मजबूत भी बनाती है। इसके अलावा, यह 5 ATM वॉटर-रेसिस्टेंट है, यानी यह बरसात और पानी की छींटों से सेफ रहती है। चार कलर ऑप्शंस- ब्लैक, चारकोल, स्टोन और रेड में उपलब्ध यह वॉच युवाओं से लेकर प्रोफेशनल्स तक सभी को पसंद आ सकती है।
हेल्थ मॉनीटरिंग के लिए Amazfit BIP 6 में कंपनी का BioTracker 6.0 PPG बायोमेट्रिक सेंसर दिया गया है, जो ड्यूल-लाइट 5PD टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। यह सेंसर हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), स्ट्रेस लेवल और HRV (हार्ट रेट के बदलाव) जैसे हेल्थ पैरामीटर्स को अच्छे से मॉनिटर करता है। इसके अलावा, यह स्मार्टवॉच डीप स्लीप एनालिसिस भी करती है, जिसमें नींद के अलग-अलग फेज और ब्रीदिंग क्वॉलिटी शामिल होती है।
इतनी कीमत पर खरीद सकते हैं Amazfit वॉच
Amazfit BIP 6 को 7,999 रुपये की रेंज में पेश किया गया है। यह डिवाइस उन सभी लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो सीमित बजट में एक प्रीमियम लुक, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर हेल्थ मॉनिटरिंग वाली स्मार्टवॉच की तलाश में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।