32MP कैमरा, 2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिड-रेंज में तहलका मचाने आ रहा Moto G56, टूटेगा-फटेगा नहीं
मोटोरोला के नए मिड-रेंज फोन मोटो G56 की सभी डिटेल्स लीक ब्लैक ओइस्टर, डैज़लिंग ब्लू, डिल पैनटोन रंगों में डिज़ाइन का खुलासा। फोन में है 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी और 8GB तक की रैम। जानें पूरी डिटेल्स:
Moto G56 Details Leak: मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G56 को लेकर एक नई लीक सामने आई है। फोन के डिज़ाइन और चार में से तीन पैनटोन कलर ब्लैक ओइस्टर, डैज़लिंग ब्लू, और डिल ऑप्शन का खुलासा कर दिया है। मोटो G56, जिसका कोडनेम "बोगोटा" है, नए रेंडर्स में सामने आए हैं। जिससे पता चलता है कि मोटो के फोन में डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसका कैमरा हाउसिंग मोटोरोला की प्रीमियम एज सीरीज से मिलता-जुलता है। यह फोन G55 की तरह 3.5mm हेडफोन जैक को बरकरार रखता है।

Moto G56 की कीमत (लीक)
इस फोन के 8GB रमे 256GB वेरिएंट की कीमत €250 (लगभग ₹23,700) होने की उम्मीद है, और यह जल्द ही एंड्रॉइड 15 और 5,200mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है।
Moto G56 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
मोटो G56 में IP68/IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ-साथ MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। इसमें 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह G55 के 6.49 इंच के पैनल से बड़ा है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 SoC द्वारा संचालित है, जो G55 में मौजूद डाइमेंसिटी 7025 का अपग्रेड है। यह 4GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो मोटो G56 का कैमरा सेटअप प्रभावशाली है। इसमें 50MP का Sony LYT-600 मेन सेंसर (f/1.8), 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, और 32MP का सेल्फी शूटर शामिल है। मोटो G55 के 16MP फ्रंट कैमरे की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है। फोन में 5,200mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं, जो बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं।
मोटो G56 को एक OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे, जबकि 8GB वेरिएंट को दो OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। ये अपडेट्स हर दो महीने में प्रदान किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।