Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16 Pro manufacturing cost revealed and the bill of materials is under 50000 rupees

iPhone 16 Pro बनाने का खर्च ₹50 हजार से भी कम, इतनी है फोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट

ऐपल के लेटेस्ट iPhone 16 मॉडल्स को प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किया गया है और अब iPhone 16 Pro की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट सामने आई है। अब पता चला है कि इसे बनाने का खर्च लॉन्च प्राइस के आधे से भी कम है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on

पिछले कुछ साल में प्रीमियम फ्लैगशिप फोन्स की कीमत बढ़ी है, हालांकि भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के चलते ऐपल ने पहली बार प्रो मॉडल्स का लॉन्च प्राइस घटाया है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पिछले साल आए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लॉन्च प्राइस के मुकाबले 15 हजार रुपये कम में पेश किया गया है। अब iPhone 16 Pro की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट सामने आई है।

ऐपल के प्रीमियम मॉडल्स की कीमत भारत में एक लाख रुपये से ज्यादा रखी गई है। कंपनी ने सितंबर महीने में iPhone 16 Pro को 119,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max को 144,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया है। इनके मुकाबले iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को भारत में 134,900 रुपये और 159,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। आइए प्रीमियम डिवाइस को बनाने में आने वाली लागत के बारे में आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें:सुबह उठते ही फोन की स्क्रीन देखते हैं आप? भारी पड़ सकती है ये आदत

इतनी है iPhone 16 Pro की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि iPhone 16 Pro को बनाने में ऐपल को जो खर्च आता है, वह भारत में इसकी कीमत के आधे से भी कम है। Nikkei ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iPhone 16 Pro की बिल्स ऑफ मैटीरियल्स (BOM) कॉस्ट 568 डॉलर (करीब 47,860 रुपये) है। यानी कि इस डिवाइस को मैन्युफैक्चर करने में 50 हजार रुपये से भी कम खर्च आता है।

अगर पिछले साल लॉन्च iPhone 15 Pro की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट से तुलना करें तो नए iPhone 16 Pro का BOM करीब 6 प्रतिशत बढ़ा है। रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐपल लेटेस्ट A18 Pro के लिए 135 डॉलर (करीब 11,400 रुपये) खर्च करता है, जो नए डिवाइस का सबसे महंगा कंपोनेंट है। इसके अलावा स्क्रीन और कैमरा की कॉस्ट क्रम से 110 डॉलर (करीब 9,300 रुपये) और 91 डॉलर (करीब 7,700 रुपये) है।

ये भी पढ़ें:बिना फोन में SIM कार्ड लगाए भेज पाएंगे मेसेज, कमाल का फीचर ला रही ये कंपनी

हालांकि, किसी भी डिवाइस की कीमत उसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट से तय नहीं होती। फोन पर लगने वाले टैक्स से लेकर प्रॉफिट मार्जिन और सप्लायर्स के खर्च तक सब डिवाइस की कीमत में शामिल किया जाता है। यही वजह है कि अलग-अलग देशों में iPhone की कीमत अलग-अलग होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें