बिना फोन में SIM कार्ड लगाए भेज पाएंगे मेसेज, कमाल का फीचर ला रही ये कंपनी
लोकप्रिय टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक नई सेवा पर काम कर रहा है, जिसे डायरेक्ट टू डिवाइस कहा जा रहा है। इसके जरिए बिना फोन में सिम कार्ड लगाए SMS भेजे जा सकेंगे।
टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में एक नई सेवा की टेस्टिंग शुरू की है। इसकी मदद से यूजर्स को बिना सिम कार्ड के मेसेज भेजने का विकल्प मिलने वाला है। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है, जो सिम कार्ड का यूज नहीं कर पा रहे या फिर किसी प्राकृतिक आपदा के चलते कहीं फंसे हुए हैं।
कैसे काम करता है नया फीचर?
नई सेवा के बारे में अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सेवा किसी तरह की सैटेलाइट आधारित डायरेक्ट टू डिवाइस (D2D) टेक्नोलॉजी के जरिए काम करेगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए आपका डिवाइस सीधे किसी सेटेलाइट नेटवर्क से जुड़ जाएगा और आप बिना सिम कार्ड के भी SMS भेज पाएंगे।
बीते दिनों इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 इवेंट में सरकार की ओनरशिप वाली टेलिकॉम कंपनी ने अपनी नई टेक्नोलॉजी से पर्दा उठाया था और इसे शोकेस किया था। नई 'डायरेक्ट टू डिवाइस' सेवा को कंपनी बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सैटेलाइट और मोबाइल नेटवर्क्स को मिलाकर तैयार किया गया भरोसेमंद कनेक्टिविटी सॉल्यूशन बता रही है। इसे Viasat के साथ मिलकर डिवेलप किया जा रहा है।
टेक इवेंट में दिखाया था इसका डेमो
टेलिकॉम ऑपरेटर ने IMC 2024 इवेंट के दौरान इसका डेमो दिखाया था। ट्रायल में कंपनी ने एक कॉमर्शियल एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल किया, जिसके जरिए नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क (NTN) कनेक्टिविटी के बावजूद Viasat के सैटेलाइट्स करीब 36,000 किलोमीटर दूर SMS भेज सके। iPhones और फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन्स में मिलने वाली सैटेलाइट कनेक्टिविटी की तरह ही D2D के जरिए आपातकालीन स्थिति में मदद मंगवाई जा सकती है।
बाकी कंपनियां भी कर रही हैं काम
BSNL के अलावा भारतीय टेलिकॉम मार्केट की टॉप कंपनियां- जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विसेज पर काम कर रही हैं। इन नेटवर्क्स को अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक से टक्कर मिल रही है, जो पहले ही दुनिया के कई हिस्सों में सैटेलाइट सेवाएं दे रही है। मस्क ने हजारों सैटेलाइट्स धरती की कक्षा में भेजे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।